Viral Photo: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है. ये तस्वीर चिकन की है. दरअसल, एक महिला चिकन ले कर निकली थी कि उसके बाद जो उसने देखा वो चौंकाने वाला था. खबरों के मुताबिक मामला यूके का है जहां एक महिला चिकन खाने के लिए ऑर्डर करती है और टेकआउट ऑर्डर लेकर चली जाती है. महिला जब चिकन का बॉक्स खोलकर देखती है तो उसे मुर्गे की खोपड़ी मिलती है जिसे देखकर उसके होश उड़ जाते हैं. वहीं, महिला ने चिकन की खोपड़ी की तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो गई.

लोगों में दिखा गुस्सा

बता दें, Takeaway Trauma नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने इस वायरल तस्वीर को शेयर किया जिसमें बताया गया कि गिबरेयल नाम की महिला है जिन्हें हॉट विंग मील में चिकन का सिर मिला. बता दें इस तस्वीर को देख लोगों में गुस्सा दिखा. एक यूजर ने लिखा, ना जाने लोगों को क्या-क्या खिलाया जा रहा है.

महिला और उसके परविर को दिया न्योता

वहीं, जब मामले ने तूल पकड़ा तो रेस्टोरेंट ने अपनी सफाई में कहा कि वो भी इस तस्वीर को देखकर चौंक गए हैं. उन्होंने बताया कि टीम ने माफी के तौर पर महिला और उनके पूरे परिवार को रेस्टोरेंस्ट के लिए न्योता दिया. साथ ही टीम ने उन्हें किचन को देखने की भी इजाजत दी.