Trending News : वह बचपन से ही ‘गोथ’ लुक में रही, उसने कभी नॉर्मल लुक को रखना पसंद नहीं किया. उसकी पहचान इसी लुक से हो चुकी थी, लेकिन एक दिन अचानक उसके दिमाग में लुक चेंज करने का ख्याल आया. इसके बाद उसने मेकअप की मदद से अपना लुक चेंज कराया. इसके बाद जो हुआ उससे न सिर्फ वो, बल्कि उसे जानने वाले और न जानने वाले भी हैरान रह गए. आइए जानते हैं लुक बदलने के बाद लड़की के साथ क्या हुआ.

बचपन से ही रहती थी गोथ लुक में

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉर्डन बोवी नाम की लड़की का जन्म अमेरिका के मिनेसोटा में हुआ. बचपन में कुछ दिन उसे लोगों ने नॉर्मल रूप में देखा, लेकिन जब उसने होश संभाला तो वह ‘गोथ’ लुक में रहने लगी. वह इसी रूप में बड़ी होती गई. किसी ने उसका असली रूप नहीं देखा था. हर कोई उसे ‘गोथ’ लुक से जानता था. ऐसे रहते-रहते जॉर्डन बोवी 27 साल की हो गई.

ये भी पढ़ें : Trending News : सोती हुई गर्लफ्रेंड का फोन लेकर खोला फेशियल रिकग्निशन लॉक, फिर खाते से उड़ा लिए 18 लाख रुपये

अचानक एक दिन लुक बदलने का आया ख्याल

जॉर्डन बोवी ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि उसे हाल ही में अपना लुक चेंज करने का ख्याल आया. इसके बाद उसने एक प्रफेशनल मेकअप आर्टिस्ट को कॉन्टैक्ट किया. उसने इस काम के लिए हामी भर दी. इसके बाद उस मेकअप आर्टिस्ट ने पहले तो जॉर्डन के सभी टैटू को मेकअप से ढक दिया. फिर उसके चेहरे पर भी मेकअप किया. उसे सिल्वर ड्रेस पहनाई गई. उसने बालों पर भी काफी काम किया.

ये भी पढ़ें : Trending News: अपने फुटबॉल ट्रिक शॉट से लोगों को दीवाना बना रहा है ये कश्मीरी युवा, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे फैन

चेहरा देख खुद को भी नहीं हुआ भरोसा 

तैयार होने के बाद जब जॉर्डन अपने असली रूप में सबके सामने आई तो उसे देखकर सबके होश उड़ गए. यहां तक की खुद जॉर्डन को भी अपने लुक पर भरोसा नहीं हो रहा था. लोग उसकी सुंदरता देखकर दंग थे. जॉर्डन को भी इस बात का अहसास हो गया कि उसका असली रूप क्या है और उसे अपे चेहरे के फीचर्स का पता चल गया. वह काफी खुश हुई.