Trending News: देश के ज्यादातर राज्यों में क्रिकेट का जादू सर चढ़कर बोलता है. वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जहां के युवाओं में फुटबाल के प्रति दीवानगी काफी ज्यादा दिखाई देती है. ऐसा ही एक राज्य है कश्मीर जहां फुटबॉल के मैच देखने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ती है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर कश्मीर के रहने वाले शाह हुजैब अपने फुटबॉल ट्रिक शॉट को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शाह हुजैब 'फुटबॉल ट्रिक शॉट मास्टर' बन चुके हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखा जा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर्स उनके ट्रिक शॉट के मुरीद होते दिख रहे हैं.
एबीपी न्यूज से बात करते हुए शाह हुजैब ने बताया कि उनका जन्म जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में हुआ था. वहीं मौजूदा समय में वह NEET की तैयारी कर रहे हैं. पहली बार 2016 में उन्होंने फुटबॉल खेलना शुरू किया था, वहीं 2018 से उन्होंने फुटबॉल से ट्रिक शॉट खेलना शुरू किया था. उनके अनुसार अभी तक वह 400 से ज्यादा फुटबॉल ट्रिक शॉट पूरे कर चुके हैं.
हुजैब का कहना है कि फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो उनके आदर्श हैं. फुटबॉल के प्रति उनका रुझान बचपन से ही था. वह शुरू से स्टार फुटबॉल प्लेयर रोनाल्डो के जैसा बनना चाहते थे. इसके अलावा जब उन्होंने फुटबॉल के साथ खेलना शुरू किया तो उन्हें इस बात का अंदाजा बिल्कुल भी नहीं था कि वह एक दिन फुटबॉल के ट्रिक शॉट मास्टर बन जाएंगे.
हुजैब का कहना है कि उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर फुटबॉल के ट्रिक शॉट करना शुरू किया था. उनके अनुसार वह अपनी फुटबॉल को हमेशा अपने साथ कैरी करते हैं. जिसके साथ वह लगातार हर नई जगह पर ट्रिक शॉट खेलने की कोशिश करते रहते हैं.
इसे भी पढ़ेंःTraffic Challan: पत्नी से छिपकर गर्लफ्रेंड के साथ घूमता था शख्स, ट्रैफिक चालान ने खोल दी सारी पोल
हुजैब के अनुसार वह चाहते हैं कि विदेशों के जैसे ही फुटबॉल का खेल देश में भी लोकप्रिय होना चाहिए. उनका कहना है कि वह ज्यादा से युवाओं को इस खेल के प्रति आकर्षत करना चाहते हैं. हुजैब के अनुसार कश्मीर के कई युवा उनसे फुटबॉल के ट्रिक शॉट सीखना चाहते हैं. जिसे देखकर उन्हें काफी खुशी होती है.
हुजैब का कहना है कि फिल्म स्टार सुनिल शेट्टी और भारत के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी और पूर्व कप्तान भाईचुंग भूटिया ने उनके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. जो उनके लिए किसी अचीवमेंट से कम नहीं है. फिलहाल वह देश के अंदर फुटबॉल को एक अलग मुकाम देने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःWatch: सुर्खियों में आई इंडिगो एयरलाइन की एयर होस्टेस, जुगनू डांस ट्रेंड पर थिरकते दिखी