सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जा रही हैं. वीडियो में दो विमान हवा में हजारों फीट की ऊंचाई पर एकदम करीब उड़ते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन असली हैरानी तब होती है जब इन दोनों के बीच एक पाइप जुड़ता है और शुरू होता है हवा में ही फ्यूल भरने का हाई-टेक खेल. ये वही पल है जब दुनिया देखती है कि टेक्नोलॉजी अगर ताकतवर हो, तो आसमान भी सिर्फ रास्ता रह जाता है, मंजिल नहीं. वीडियो देखकर यूजर्स भी हैरान हैं.

हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान में डाला फ्यूल

वीडियो में एक बड़ा टैंकर विमान (जैसे KC-135 या IL-78) हवा में पीछे से एक पाइप नीचे की ओर बढ़ाता है. उस पाइप के छोर पर एक छाता नुमा "ड्रोग" होता है जो हवा में स्थिर तैरता है. उसी वक्त, एक फाइटर जेट या मिलिट्री एयरक्राफ्ट उसके पीछे से एक नोजल के जरिए धीरे-धीरे पास आता है और उसे "ड्रोग" से जोड़ देता है. एक बार जुड़ने के बाद ईंधन का ट्रांसफर शुरू हो जाता है और ये सब कुछ हजारों फीट की ऊंचाई पर हो रहा है, जब दोनों प्लेन करीब 500-600 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ रहे होते हैं.

खूबसूरत है नजारा, लेकिन उतना ही खतरनाक भी

यह दृश्य जितना खूबसूरत है, उतना ही खतरनाक और तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण भी. हवा में इतनी तेज रफ्तार पर दो विमानों का मिलना, स्थिर रहना और पाइप के जरिए फ्यूल ट्रांसफर करना सिर्फ ट्रेनिंग और अत्याधुनिक सिस्टम का कमाल है. पायलटों को सेंटीमीटर लेवल की सटीकता के साथ प्लेन को नियंत्रित करना होता है, वरना मामूली झटका भी जानलेवा हो सकता है. बहरहाल वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को @Sheetal2242 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या शानदार नजारा है, मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा...बेहतरीन तकनीक, मजा आ गया देखकर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जरा सी चूक और खेल खत्म.

यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता