बिहार के कटिहार से एक खास लव स्टोरी इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. डॉ अनुभव शाश्वत और रूस की अनस्तासिया की शादी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं.

कटिहार के दुर्गा मंदिर में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई यह शादी न सिर्फ आसपास के लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए चर्चा का विषय बन गई है. रूस की रहने वाली अनस्तासिया ने पूरी श्रद्धा से फेरे लिए माथे पर बिंदी सजाई, साड़ी पहनी और हाथों में मेहंदी भी रचाई.

कहां शुरू हुई ये प्रेम कहानी?

डॉ. अनुभव शाश्वत की मुलाकात अनस्तासिया से साल 2020 में रूस में हुई थी. अनुभव वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे और तभी कोविड महामारी के दौरान दोनों की दोस्ती हुई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर 5 साल के लंबे रिश्ते के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया.

संस्कृति को दिल से अपनाया

अनस्तासिया को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने के लिए अनुभव ने उन्हें भारत बुलाया. दिल्ली में रहकर उन्होंने परंपराओं, पहनावे और भाषा को न सिर्फ सीखा, बल्कि उसे पूरी शिद्दत से अपनाया. यही वजह रही कि जब शादी के दिन मंदिर में सारे रीति-रिवाज हुए, तो वह किसी भारतीय दुल्हन से कम नहीं लगीं.

यह भी पढ़ें: Watch: रील बनाने के लिए पागल हो रहे लोग, ट्रेन की पटरी पर लेटा शख्स, ऊपर से गुजर गई रेल, देखें वीडियो

परिवार की भी मिली मंजूरी

अनुभव के माता-पिता ने भी इस रिश्ते को खुले दिल से स्वीकार किया और आज अपनी विदेशी बहू को लेकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. मोहल्ले में भी इस शादी की खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग नवदंपति को बधाई दे रहे हैं. इस शादी पर लोगों का कहना है कि रूस हमारा मित्र ही नहीं रिश्तेदार हो गया है. वहीं, कुछ लोग इस शादी के बाद चीन और पाकिस्तान पर निशाना साध रहे हैं.  

यह भी पढ़ें: इंडिगो की फ्लाइट पर इस चीज के झुंड ने कर दिया हमला, खौफनाक वीडियो हो रहा वायरल