Trending News: फेमस बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालों में से हैं. हर्ष अकसर सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर करते नजर आते हैं जिसको उनके फॉलोअर्स काफी इंजॉय करते हैं. गोयनका ने एक बार फिर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देख लोग हंस भी रहे हैं और रिएक्ट भी कर रहे हैं.

हर्ष गोयनका ने बिस्किट की दो तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. एक तस्वीर में चाय के साथ मारी गोल्ड बिस्किट है तो वहीं दूसरी फोटो में चाय के चाथ पार्ले जी है. इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने जो कैप्शन दिया है उसे पड़ आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. गोयनका ने लिखा, मैंने स्वामी हर्षानंद से पूछा, आपको इन दोनों में क्या बड़ी प्रोबलम सता रही है. स्वामी हर्षानंद ने जवाब दिया, ये मारी गोल्ड और पार्ले-जी दोनों बिस्किट परेशान कर रहे हैं. एक कप में जाता नहीं तो दूसरा कप से आता नहीं. 

बता दें, हर्ष गोयनका के इस पोस्ट पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इसके अलावा सैकड़ों लोगों ने इसको री-ट्वीट किया है. साथ ही भारी संख्या में लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने लिखा, स्वामी हर्षानंद को कॉफी मग में चाय पीना शुरू कर देना चाहिए. इससे मेरी गोल्ड बिस्किट डूब भी जाएगा और टूट जाने पर उसे चम्मच से बाहर निकाल लिया जाएगा. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं भी इस परेशानी से जूझ रहा हूं. इसी तरह अन्य लोगों ने कमेंट कर अपने रिएक्शन दिए.

यह भी पढ़ें.

Jharkhand में नाबालिग से रेप के मामले में 3 दोषियों को 25 साल कैद की सजा, लगा जुर्माना

Jharkhand: गिरिडीह में नक्सलियों का आतंक, विस्फोट कर उड़ाया बराकर नदी पर बना पुल, लोगों में दहशत