अब बगीचे में लोग सुकून से टहला करेंगे या भूतों से दो-दो हाथ करेंगे, ये सवाल आज सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देखकर हर कोई खुद से पूछ रहा है. जरा सोचिए, आप ठंडी हवा खाने पार्क में जाएं और वहां एक विशालकाय पेड़ हवा के झोंकों से ऐसे झूमे जैसे कोई पुराने जमाने का राक्षस जंगल में वापसी कर रहा हो तो आप क्या करेंगे? इतना ही नहीं, उसके पत्ते उड़ रहे हों, शाखाएं अंधाधुंध कांप रही हों और पूरी काया ऐसी लगे जैसे अभी किसी के ऊपर कूद पड़ेगा. ऊपर से उसकी बनावट भी ऐसी कि दूर से देखने पर लगे कि कोई दानव अपने पंख फैलाकर हमला करने ही वाला है. वीडियो देखकर लोग तो यही कर रहे हैं कि रात को इसे कोई देख ले तो उसके प्राण निकल जाएं.

शैतान की तरह हवा से डोलता है ये पेड़

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक पेड़ दिखाया गया है जिसका आकार एक दम किसी बड़े शैतान जैसा है. वो जब हवा से हिल रहा है तो मानों लग रहा है कोई दानव डांस कर रहा हो. वो तो शुक्र है कि ये नजारा दिन में कैमरे में कैद हुआ वरना अगर कोई रात में इस हिलते-डुलते शैताननुमा पेड़ से टकरा जाता तो डर के मारे उसकी आत्मा खुद ही पास की बिल्डिंग की छत पर जाकर रहने लगती. लोगों ने इस वीडियो को देखकर कमेंट्स की बाढ़ लगा दी है. कोई कह रहा है "मम्मी, ट्री एक्सॉरसिस्ट बुला लो", तो किसी ने लिखा "इस पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने वाले टॉपर नहीं, टेररिस्ट बन सकते हैं".

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल

यूजर्स की निकल गई चीखें

वीडियो को @_Dibyanshu73 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...प्रकृति के रंग निराले ये तो सुना था, भूतिया भी हो सकते हैं आज देख भी लिया. एक और यूजर ने लिखा...भाई रात को इस गार्डन में छोड़ आओ किसी को तो सुबह उसकी लाश ही वापस आएगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जय हो प्रभु, आपकी माया निराली है.

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो