Red ant chutney Viral Video: देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले लोगों का रहन-सहन अलग होने के साथ ही उनका खान-पान भी काफी अलग होता है. इन दिनों कई ट्रैवल ब्लॉगर एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा के दौरान उसे एक्सप्लोर करते हैं और उस जगह से जुड़ी कुछ ऐसी चीजों को सामने लेकर आते हैं, जो पूरी दुनिया के लिए अनदेखा होता है. हाल ही में एक ट्रैवल ब्लॉगर ने ऐसा ही अनुभव छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर किया. जिसका वीडियो उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है.


आमतौर पर ज्यादातर लोग छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों को नक्सल प्रभावित होने के कारण जानते हैं. वहीं यहां रहने वालों का कल्चर भी पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में खाई जाने वाली एक चटनी हर किसी के होश उड़ा कर रख देती है. जिसे जिंदा लाल चींटी और उसके लार्वा से बनाया जाता है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रैवल ब्लॉगर विद्या रविशंकर ने शेयर किया है.






ब्लॉगर ने खाई लाल चींटी की चटनी


इंस्टाग्राम पर विद्या रविशंकर ने अपनी प्रोफाइल से एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वह अपनी छत्तीसगढ़ की ट्रिप के बारे में बताती नजर आ रही हैं. जिस दौरान वह बताती हैं कि छत्तीसगढ़ मुख्य रूप से सुंदर झरनों को देखने गई थी. इस दौरान उन्होंने बस्तर में लाल चींटी की चटनी को चखा जो सबसे अनोखी डिश थी. वीडियो में कुछ लोगों को लाल चींटी की चटनी को बनाते हुए भी देखा जा सकता है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरत में पड़ गए हैं.


वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज


विद्या के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का अच्छा खासा ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 5.5 मिलियन तकरीबन 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 2 लाख 30 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन में विद्या ने बताया कि बस्तर में रहने वाले 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग आदिवासी समुदाय से जुड़े हुए हैं. फिलहाल वीडियो को देख यूजर्स का मिला-जुला रिएक्शन मिला है. जहां कुछ ने इसे एक बार चखने की इच्छा जाहिर की है तो वहीं एक यूजर ने लिखा 'नहीं हम उल्टी कर देंगे बहन, खाने के लिए भगवान ने बहुत कुछ दिया है, ये ही क्यों.'


यह भी पढ़ेंः बाजार में आई एक और अतरंगी डिश! अब किसी ने बना दिया आमरस डोसा...