Aamras Dosa Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें कई हैरतअंगेज डिश के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें स्ट्रीट फूड वेंडर ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कई अलग-अलग तरह की डिश का इजात करते नजर आते हैं. जिसमें वह दो अलग तरह की डिश को आपस में मिलाकर उससे एक नई डिश बनाते हैं. अक्सर इस तरह की फ्युजन डिश यूजर्स को पसंद नहीं आती है. जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स को अपना गुस्सा जाहिर करते देखा जाता है.


हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक स्ट्रीट फूड वेंडर अपनी दुकान में आमरस डोसा बेचते नजर आ रहा है. दरअसल गर्मियों का सीजन आते ही, बाजार में फलों के राजा आम की आवक तेज हो गई है. जिसे खाना हर कोई पसंद करते हैं. सामने आई वीडियो में फूड वेंडर आमरस या आम की प्यूरी से डोसा बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिमाग हिल गया है.






आमरस डालकर बनाया डोसा 


वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को प्रतीक शाह नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में फूड वेंडर पहले तो तवे पर डोसा बैटर को फैलाते दिख रहा है. जिसके बाद आमरस से भरा एक कटोरा पलट देता है. जिसे फैलाने के बाद वह उसके ऊपर चीज़ को गिराता है. जिसके बाद वह डोसा में धनिया डालकर उसे काट कर गोल-गोल टुकड़े में प्लेट पर सर्व करता है.


यूजर्स का फूटा गुस्सा


फिलहाल वीडियो के सामने आने के बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल वीडियो को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां कुछ आम और डोसा से अपने प्रेम को लेकर इस आमरस डोसा का स्वाद एक बार तो चखना ही चाह रहे हैं. वहीं इस तरह से उनकी फेवरेट डिश के साथ हो रहे फ्यूजन को कुछ यूजर्स ने अत्याचार बताया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इसके लिए आपको कोड़े मारने चाहिए. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि इससे पहले भी डोसे के साथ स्ट्रीट फूड वेंडर ने फ्यूजन डिश बनाई है. जिसमें आइसक्रीम डोसे से लेकर चॉकलेट डोसा यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है.


यह भी पढ़ेंः घर बैठे यूं ही अरुण ने खरीदा था ऑनलाइन लॉटरी टिकट, 12 दिन बाद पता चला कि जीत गया 44 करोड़ रुपये