सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आता है, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने लोगों को चौंकाया भी है और हंसी से लोटपोट भी कर दिया है. वीडियो में एक चोर जिम में चोरी की नीयत से घुसा तो था पैसे या सामान उड़ाने, लेकिन उसे क्या पता था कि यहां उससे वजन उठाया जाएगा, वो भी जबरदस्ती. जिम ट्रेनर ने पुलिस के हवाले करने से पहले उस चोर को ऐसा वर्कआउट कराया कि उसके पसीने के साथ-साथ पछतावे भी बहने लगे. पुश-अप्स, स्क्वैट्स, भारी वजन और आखिर में आंसू. ये घटना अब इंटरनेट पर एक मिसाल बन गई है कि चोर पकड़ा जाए तो उसे जेल नहीं, जिम भेजो.

जिम में चोरी करने घुसे चोर से जमकर कराई कसरत

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर चोरी की नीयत से एक जिम में दाखिल होता है. वह इधर-उधर देखने लगता है और मौका मिलते ही जिम का कुछ सामान चुराने की कोशिश करता है. लेकिन तभी वहां मौजूद जिम ट्रेनर उसे रंगे हाथों पकड़ लेता है. अब आमतौर पर ऐसे में लोग पुलिस को बुलाते हैं या चोर को पीट देते हैं, लेकिन इस ट्रेनर ने जो किया, वो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर दे. चोर को सजा देने के लिए ट्रेनर ने उसे जिम के अंदर ही ‘वर्कआउट पनिशमेंट’ देना शुरू कर दिया.

सबसे पहले उससे पुश-अप्स लगवाए गए. फिर भारी वजन उठवाया गया. उसके बाद स्क्वैट्स और प्लैंक जैसे थकाऊ एक्सरसाइज करवाई गई. चोर बार-बार गिरता, लड़खड़ाता, लेकिन ट्रेनर ने उसे तब तक नहीं छोड़ा जब तक उसकी हालत बुरी तरह बिगड़ नहीं गई. उसके शरीर का कोना-कोना दर्द से कराहने लगा. ऐसा लग रहा था जैसे उसका शरीर चिल्ला रहा हो  “माफ कर दो! दोबारा नहीं करेंगे चोरी!”

थक हारकर पैरों में गिर माफी मांगने लगा चोर

आखिरकार, थक-हार कर चोर ट्रेनर के पैरों में गिर पड़ा और फूट-फूट कर रोने लगा. उसने माफी मांगी और कहा कि अब कभी कोई गलत हरकत नहीं करेगा. यह पूरा वाकया जिम ट्रेनर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल

यूजर्स लेने लगे मजे

वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई क्या गजब की सजा दी है, मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा....अब से चोर को पुलिस स्टेशन नहीं, जिम भेजो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब से कभी चोरी करने कम से कम जिम में तो नहीं घुसेगा.

यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता