Train Accident Viral Video: देश के कई राज्य इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ के संकट से जूझ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर हो, पंजाब हो या हिमाचल, हर ओर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. कई जगह बाढ़ की वजह से घर और सड़कें ढह गईं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक पैसेंजर ट्रेन नदी में समा गई. जानिए क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई.

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन के डिब्बे नदी में समाए हुए हैं. लोग एक फ्लाइओवर के नीचे खड़े हैं और वीडियो बना रहे हैं. नदी में सैलाब बहुत तेज है. वीडियो में मीडिया और स्थानीय लोग भी नजर आ रहे हैं, जो इस घटना को कवर कर रहे हैं. घटना बड़ी ही खतरनाक दिखाई दे रही है. पहले देखें वीडियो.

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

दरअसल यह वीडियो एआई जनरेटिड है. यानी यह एआई वीडियो है. हाल ही में देश में ऐसा कोई ट्रेन हादसा नहीं हुआ है. वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वीडियो एआई टूल्स की मदद से तैयार किया गया है. वीडियो में ट्रेन की डिजाइन, पानी का फ्लो और लोगों की प्रतिक्रियाएं इतनी वास्तविक लग रही हैं कि इस देखने वाले इसे सच मानने लगते हैं.

लोगों ने की कार्रवाई करने की मांग

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने वीडियो बनाने वाले लोगों और इसे वायरल करने वाले लोगों को खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने रेल मंत्रालय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस वीडियो को शिकायत की है. वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि कुछ लोग इन वीडियो को बनाने और शेयर करने के पीछे मकसद सिर्फ वायरल होना और ज्यादा लाइक्स, फॉलोअर्स और व्यूज पाना है. वे जानते हैं कि ट्रेन हादसा जैसी संवेदनशील घटनाएं लोगों का ध्यान खींचती हैं, इसलिए वे एआई की मदद से ऐसे वीडियो बनाते हैं.