लंदन की एक ट्रेन में भारतीय मूल के यात्री और पाक‍िस्‍तान शख्‍स के बीच हुई कहासुनी का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो गया है. यह वाकया एलिजाबेथ लाइन की ट्रेन में हुआ. जहां मामूली बातचीत देखते ही देखते राष्‍ट्रीय पहचान को लेकर बहस में बदल गई. 

तुम पाक‍िस्‍तानी हो और मैं भारतीय, क्‍या इसमें द‍िक्‍कत है?

वायरल हो रहे वीड‍ियो में देखा जा सकता है क‍ि भारतीय यात्री शांत अंदाज में सामने खड़े पाकिस्‍तानी व्‍यक्‍त‍ि से सवाल करता है, तुम पाकिस्‍तानी हो और मैं भारतीय, क्‍या इसमें कोई समस्‍या है? इस पर पाक‍िस्‍तानी शख्‍स जवाब देता है हां, क्‍योंक‍ि हम दुश्‍मन है. भारतीय यात्री हैरानी से पूछता है हम दुश्मन हैं? जिस पर वह व्यक्ति सिर हिलाकर हामी भरता है. इसके बाद भारतीय युवक संयम बनाए रखते हुए कहता है मुझे तुमसे कोई समस्या नहीं है... यह वीडियो तो वायरल हो जाएगा इस पर पाकिस्तानी शख्‍स भी जवाब देता है हां, तुम इसे वायरल कर दो. 

अगले स्टेशन पर उतर गया पाकिस्तानी शख्‍स 

वीडियो में आगे दिखता है कि अगले स्टेशन पर पाकिस्तानी यात्री ट्रेन से उतर जाता है. कैमरा रिकॉर्ड कर रहा शख्‍स कहता है व्हाइटचैपल पर उतर जाओ. 

सोशल मीडिया पर बवाल 

यह वीडियो इंटरनेट पर आते ही चर्चा का विषय बन गया. कई यूजर्स ने पाकिस्तानी यात्री की सोच की निंदा की और कहा कि यह अनावश्यक दुश्‍मनी है. वहीं एक यूजर ने लिखा की ट्रेन में खुलेआम दुश्मनी जताना बताता है कि नफरत सरहदों तक सीम‍ित नहीं है. एक और व्यक्ति ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि भारतीय यात्री ने जिस तरह शांति बनाए रखी, वहीं असली ताकत है. जबकि पाकिस्तान शख्‍स ने बेवजह नफरत फैलाई. कुछ और यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि दूसरे मुल्‍क में भी दुश्मनी ढूंढते हैं. यही इनकी मानसिकता है. वहीं कुछ ने कहा क‍ि यही  वजह है कि दुनिया भर में नफरत के लिए पहचाने जाते हैं. लंदन की ट्रेन में हुआ यह छोटा-सा वाकया सोशल मीडिया पर भारत-पाक रिश्तों पर नई बेहस छेड़ गया है. जहां एक ओर भारतीय यात्री ने शांति और संयम का परिचय दिया, वहीं पाकिस्तानी शख्‍स का रवैया नफरत से भरा हुआ दिखा.

ये भी पढ़ें-और दे दो इन्हें चाबी! खंभे से बुरी तरह से टकराए बाइक सवार बच्चे- होश उड़ा देगा वीडियो