Social Media Viral Video: अमेरिका के अर्लिंग्टन के एक स्थानीय निवासी का एक बहुत बड़ा नुकसान हो गया. ये नुकसान उस समय हुआ जब उनकी 2013 निसान लीफ,जिसे टुरो के जरिए किराए पर दिया गया था. वह एक गंभीर दुर्घटना में शामिल हो गई. दुर्घटना में कार बहुत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार को एक महिला चला रही थी. उन्होंने यह दावा किया कि एक अन्य ड्राइवर ने उसे सड़क से जबरन उतार दिया , लेकिन कार में लगे डैशकैम फुटेज की मदद से असली कारण पता चल गया.
महिला की गलती की वजह से दुर्घटना हुई
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा 25 अगस्त को हुआ, जब वाहन मालिक ने अपनी 2013 निसाफ लीफ को टुरो के जरिए एक महिला को किराए पर दिया. कुछ घंटों बाद मालिक को यह खबर मिली कि उनकी कार एक दुर्घटना में शामिल हो गई है. महिला ने दावा किया कि एक अन्य ड्राइवर ने उसे सड़क से उतार दिया, लेकिन कार में लगे डैश कैम की वजह से सारी सच्चाई सामने आ गई. डैशकैम फुटेज में साफ तौर पर दिखाया गया है कि महिला ने जो भी बताया वह सही नहीं था बल्कि महिला की गलती की वजह से दुर्घटना हुई.
क्या है पूरी सच्चाई?
दरअसल, महिला ने कार चलाते समय दोनों हाथों से स्टीयरिंग को छोड़ा हुआ था और वह फोन में बिजी थी. वह किसी को मैसेज टाइप कर रही थी, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया और महिला ने अपनी गलती छुपाने के लिए कार के मालिक को कुछ और ही कहानी सुना दी, लेकिन कार में लगे डैशकैम की वजह से सारी सच्चाई सामने आई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग महिला की लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहे हैं.