उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग में सोमवार 1 सितंबर 2025 को गौरीकुंड राजमार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है, इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत होने की खबर हैं, जबकि 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका डॉक्टरों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग में आज प्रातः 7.34 बजे रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड राजमार्ग पर मुनकटिया में बोलेरो वाहन (UK 11 TA 1100) के ऊपर मलबा आ गया है, जिससे वह हादसे का शिकार हो गई. घटना के वक्त वाहन में कुल 11 व्यक्ति सवार थे, जिसमें से 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु होने की सूचना है. वहीं इस दुर्घटना में 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सोनप्रयाग भेजा गया है. डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद 02 गंभीर व्यक्तियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
हादसे में ये लोग हुए घायल
वहीं इस हादसे में मोहित चौहान पुत्र उपेन्द्र चौहान, नवीन सिह रावत पुत्र जयेन्द्र सिंह रावत, उम्र - 35 वर्ष ,पता - बड़कोट उत्तरकाशी (गंभीर घायल), प्रतिभा पुत्री गिरवीर सिंह ,उम्र -25 वर्ष , पता - बड़कोट उत्तरकाशी (गंभीर घायल), ममता पुत्री चेन सिंह, उम्र - 35 वर्ष, पता - बड़कोट उत्तरकाशी (गंभीर घायल), राजेश्वरी पत्नी नवीन , उम्र -35 वर्ष , पता - उत्तरकाशी, पंकज पुत्र हुकम सिंह, उम्र - 24 वर्ष, पता- कोकमल्ला नन्दानगर , चमोली (ड्राइवर) घायल हुए हैं.
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड राजमार्ग पर मुनकटिया में सोमवार को हुए हादसे में दो यात्रियों की मौत की सूचना है. जानकारी के मुताबिक, रीता पत्नी (उम्र -30 वर्ष) पता -बड़कोट उत्तरकाशी और चन्द्र सिंह पुत्र कलम सिंह (उम्र 68 वर्ष ) पता - बड़कोट उत्तरकाशी की इस सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. फिलहाल इस हादसे को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Video: 'मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर...', जनता दरबार में पहुंची बच्ची ने सीएम योगी से की भावुक अपील