Traffic Policeman: एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Policeman) का काम काफी मुश्किलों भरा होता है. व्यस्त सड़क पर यातायात (Transport) को बहाल बनाए रखने के साथ ही सड़क पर गलत तरीके से वाहन चला रहे लोगों को रोकना और किसी भी तरह के हादसे से बचाने का काम भी ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) वालों को करते देखा जाता है. हाल ही में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सड़क पर जो किया उसे देख हर शख्स उन्हें सैल्यूट कर रहा है.

अक्सर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तेज धूप बारिश से लेकर कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे काम करते देखा जा सकता है. बीते कुछ समय में इंदौर का एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने अनोखे अंदाज से ट्रैफिक को संभालने के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं. वहीं अब एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बीच सड़क पर छोटे-छोटे कंकड़ और पत्थर को सड़क से हटाने के लिए झाड़ू लगाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई उसका कायल हो गया है.

आईएएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा'रेस्पेक्ट फॉर यू'. वीडियो में ट्रैफिक सिग्नल के लाल होने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सड़क पर गिरे कंकड़ और पत्थर को झाड़ू से हटाते देखा जा रहा है. जिससे की लोगों के आते-जाते समय कोई दुर्घटना न हो सके.

वायरल हुआ वीडियो

फिलहाल सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो हर किसी का दिल जीतते नजर आ रही है. वायरल वीडियो (Viral Virdeo) को खबर लिखे जाने तक 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. जिसमें एक यूजर ने लिखा 'मानवता एक कर्तव्य से बढ़कर है, यह एक बार फिर से साबित हो गया.'

इसे भी पढ़ेंःAgnipath Protest: 'अग्निपथ पर अग्निकांड', अबतक 2 की मौत, बिहार में डिप्टी सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर अटैक...एक क्लिक में जानें सब

Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका