Viral Video: कहते हैं बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण में सबसे अहम और बड़ा योगदान उनके टीचर (Teacher) ही देते हैं. ऐसे में बात आती है जब बड़े बच्चों को कुछ सिखाने की तो वह किसी भी अध्यापक के लिए आसान होता है. फिलहाल छोटे बच्चे काफी शरारती होते हैं ऐसे में छोटे बच्चों को पढ़ाना और उनमें अच्छी आदतों का निर्माण करना सबसे मुश्किल काम होता है.

स्कूलों में बच्चों को कंट्रोल करने और उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए सजा का इस्तेमाल अब बीते जमाने की बात हो गई हैं. इन दिनों ज्यादातर स्कूलों में टीचरों को अपने सभी स्टुडेंट से बड़े ही प्यार से निपटते देखा जाता है. ऐसा होने से बच्चे किसी भी चीज को बड़ी ही जल्दी समझते हैं और उनके व्यक्तित्व का भी निर्माण होता है.

टीचर के नाराज होने पर छात्र ने मनाया

फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही टीचर की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में टीचर अपने स्टूडेंट को क्लास में बार-बार बात करता देख उससे नाराज हो जाती है. उसके बाद स्टूडेंट अपनी फेवरेट मैम को बड़ी ही प्यारे अंदाज में मनाते देखा गया है.

टीचर को मनाते दिखा छात्र

वीडियो में जहां टीचर बच्चे को यह दिखाती हैं कि वह उसकी शैतानियों से काफी नाराज हैं. वहीं स्टूडेंट लगातार अपने मैम को यह कहता नजर आ रहा है कि वह अब किसी तरह की शरारत नहीं करेगा. इस पर भी जब उसकी मैम नहीं मानती हैं तो वह बच्चा बड़े ही प्यार से मैम के गाल पर किस करते देखा जा रहा है.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

यह वीडियो सबसे पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर  छपरा जिले के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया था. फिलहाल इसके बाद इसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है. जहां इस वीडियो को देखते ही देखते लाखों की संख्या में व्यूज मिल रहे हैं और यूजर्स लगातार अपने प्यारे-प्यारे रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःViral Video: हाथियों ने पानी में की जमकर मस्ती, IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

Viral Video: ई-रिक्शा वाले के साथ दिन भर घूमता है ये कुत्ता, हैरान कर देगा ये वीडियो