Trending Elephant Video: चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से वन में रहने वाले जानवर अक्सर परेशान हो जाते हैं. वन्य जीवों को इससे थोड़ी राहत पहुंचाने के लिए वन विभाग अक्सर पानी से भरकर कई गढ्ढे तैयार कर देता है. इस पानी में बैठकर जानवर गर्मी में कूल-कूल हो जाते हैं.
भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कस्वां (IFS) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हाथियों के एक छोटे झुंड को ऐसे ही एक कृत्रिम पानी के गढ्ढे में गर्मी से खुद को ठंडा करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में दो छोटे हाथियों को अपनी सूंड से पानी भरकर अपने शरीर पर छींटे मारते देखा जा सकता है.
वीडियो देखिए:
क्या लिखा आईएफएस अधिकारी ने
ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए आईएफएस अधिकारी ने लिखा है कि, 'उस हाथी एक बच्चे के कुछ बेहतरीन पल चल रहे हैं. शुष्क मौसम में ये पानी का गढ्ढा उनकी जीवन रेखा होते हैं. ऐसा ही एक कृत्रिम गढ्ढा हमारे द्वारा बनाया गया है."
बहुत उपयोगी हैं ये पानी के गढ्ढे
वन विभाग अक्सर जंगलों में ऐसे पानी के गढ्ढे तैयार करता रहता ही ताकि वन्य जीव खुद को गर्मी से सुरक्षित रख सकें. वन विभाग इनमें समय समय पर पानी भी भरते रहते हैं ताकि ये सूखने न पाएं. ये पानी के गढ्ढे गर्मियों में इन जानवरों के लिए लाइफलाइन का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Funny Video: बंदर ने निकाली टाइगर की हेकड़ी, पूंछ और कान खींच-खींचकर जीना कर दिया दूभर
Video: बाथरूम में घुसा 12 फुट लंबा अजगर, बिल्लियों ने गौर से देखा पूरा नजारा