बच्चों का साथ हमेशा ही खूबसूरत होता है, लेकिन किसी भी यात्रा के दौरान बच्चे हर किसी के नाक में दम करते देखे गए हैं. बच्चों के साथ ट्रैवल करना एक मुश्किल काम हो सकता है, खासकर तब जब बच्चा लगातार रो रहा हो. अक्सर देखा गया है कि किसी चीज से परेशान बच्चे यात्रा के दौरान बाकी यात्रियों को भी काफी परेशान कर देते हैं. 


हाल ही में दुबई से अल्बानिया जाने वाली फ्लाइट में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब यात्रा के दौरान एक बच्चा जोर-जोर से रोने लगा. जिसके बाद यात्रा कर रहे यात्री काफी परेशानी में आ गए. हालांकि, रोते हुए बच्चे को देखकर जहाज पर सवार यात्रियों की प्रतिक्रिया अब सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीत रही है. 






दरअसल फ्लाइट में बच्चे के रोने के बाद परेशान हुए यात्रियों ने उसे चुप कराने की ठानी और रोते हुए बच्चे को शांत करने के लिए सभी यात्रियों ने वायरल सॉन्ग बेबी शार्क गाना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो को ट्रैवल ब्लॉगर परीक्षित बलोची ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.


वायरल वीडियो में पिता को अपने बच्चे को गोद में लेकर फ्लाइट के अंदर टहलते देखा जा रहा है, इस दौरान सभी यात्री बच्चे को शांत कराने के लिए बेबी शार्क गाते दिखाई दे रहे हैं. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे खिल गए हैं. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज के साथ ही हजारों की तादाद में कमेंट मिल रहे हैं. जिस पर हर कोई अपने फनी रिएक्शन सेंड कर रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
लंदन के स्टेशन पर बंगाली भाषा का हुआ इस्तेमाल, ममता बनर्जी ने दी प्रतिक्रिया


उल्टे पड़े कछुए की मदद के लिए आगे आया उसका दोस्त, इंसानों को सीखा रहा इंसानियत का पाठ