Tiger Viral Video: अक्सर वाइल्ड लाइफ की लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती है. जिसे ज्यादा करीब से देखने के लिए लाखों की तादाद में पर्यटक वाइल्ड लाइफ सेंक्चूरी या फिर जंगलों की ओर जाते हैं. जिस दौरान वह कई खूंखार जानवरों को बेहद करीब से देखते हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाते हैं. सोशल मीडिया पर हमें इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो काफी दंग कर रहा है. जिसमें एक खूंखार बाघ को गुस्से में देखा जा रहा है.


सोशल मीडिया पर इन दिनों सभी का ध्यान खींच रहा वीडियो भारत के उत्तराखंड का बताया जा रहा है. एक दावे के अनुसार उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के इलाके में इस बाघ को पर्यटकों से भरे वाहन के बेहद पास से गुजरते देखा गया. जिस दौरान जंगल सफारी के वाहन को जंगल के बीच से गुजर रही सड़क पर चलते देखा गया. उसी दौरान ड्राइवर को जंगल की झाड़ियों में कुछ हलचल महसूस हूई तो उसने गाड़ी रोक दी और पीछे की ओर जाने लगा.






बाघ ने किया हमला


वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक से गुस्सैल बाघ गुर्राते हुए सभी के सामने आ जाता है. जिसे देख पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और उनकी चीख पुकार मच जाती है. वहीं पर्यटकों को डराने के बाद बाघ बिना किसी को नुकसान पहुंचाए चुपके से जंगल में चला जाता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 50 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है.


वीडियो देख यूजर्स दंग


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में पर्यटकों की जगह खुद को रख यूजर्स कांप गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा एक यूजर ने लिखा है कि पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ के लिए पर्यटकों को देखना आम बात है और वह पर्यटकों को देखने के बाद भी शांत बना रहता है. वहीं कुछ लोगों ने बाघ के ऊपर चिल्ला रहे पर्यटकों पर गुस्सा निकाला है. फिलहाल एक जानकारी के अनुसार वर्तमान में भारत में बाघों की संख्या 3,167 के पार पहुंच गई है.


यह भी पढ़ेंः हवाबाजी करना लड़की को पड़ा भारी, स्टाइल मारते ही जमीन पर आ गिरी...देखिए वीडियो