Trending Tiger Video: सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियो देखें होंगे जहां कई शेर मिलकर भी हाथी का शिकार करने में असफल हो जाते हैं. विशाल और बलवान हाथी के सामने सिंह की दहाड़ भी फीकी पड़ जाती है. ऐसे में एक बाघ को हाथी का शिकार करने की फिराक में लगे वीडियो (Elephant Video) में देखा गया है, जबकि उसके हाव-भाव से पता चल जाता है कि वो खुद ऐसा करने से कितना डर रहा है.

ट्विटर पर वाइल्डलाइफ से जुड़ा एक और वीडियो वायरल (Wildlife Viral Video) हुआ है जिसमें एक हाथी का शिकार करने का प्लान बनाते हुए, एक बाघ को देखा गया है. ये डरपोक बाघ पीछे से धीरे-धीरे हाथी की ओर बढ़ता हुआ वीडियो में नजर आता है. अगले ही पल हाथी अपने बचाव में अक्रामक हो जाता है और सूंड उठाकर बाग को खदेड़ लेता है. जिसके बाद, बाघ की जो हालत होती है उसे देखकर आप पेट पकड़कर हंसने लगेंगे.

वीडियो देखिए:

 

हाथी के आगे टाइगर बना फिसड्डी

टाइगर पर हाथी भारी पड़ता हुआ वीडियो (Tiger Video) में नजर आता है. टाइगर तो बिना लड़े ही अपने हथियार डाल देता है और भीगी बिल्ली की तरह वहां से दुम दबाकर भाग जाता है. ये पूरा नजारा देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे और ये भी ही सकता है कि ये वीडियो आप एक से ज्यादा बार देखें. अपने दिलचस्प और मजेदार कंटेंट की वजह से ये वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो (Viral Video) यूजर्स का भरपूर मनोरंजन कर रह है.

ये भी पढ़ें:

बंदर मस्ती से कर रहा है हिरण की सवारी, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी