​HAL Bharti 2022: अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक एचएएल में कई पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर 2022 है. आवेदन करने की अंतिम तारीख आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जल्द से आवेदन कर लें.


ये है रिक्ति विवरण
ये भर्ती अभियान कुल 25 पद पर भर्ती करेगा. जिसमें सिक्योरिटी गार्ड व फिटर के पद शामिल हैं.


योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पीयूसी / इंटरमीडिएट / एसएसएलसी / आईटीआई/ पास होना चाहिए. इसके अलावा कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.


आयु सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार की उम्र की गणना 01 सितंबर 2022 से की जाएगी.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.


वेतनमान
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 43,772 से लेकर 45,780 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा.


कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.


इस भर्ती के लिए भी कर सकते हैं अप्लाई-
इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक ने  जूनियर टेक्नीशियन के 85 पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट https://ispnasik.spmcil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 08 नवंबर 2022 है.


यह भी पढ़ें-
1 लाख पाना चाहते हैं सैलरी तो जल्द से करें NCDC के इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI