Tigress Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई हैरतअंगेज और रोमांच से भरे वीडियो (Thrill Video) धमाल मचाते नजर आते हैं. इन दिनों यूजर्स को वाइल्ड लाइफ एनिमल (Wild Life Animal) के वीडियो देखने में काफी दिलचस्पी जाग रही है. ऐसे में यूजर्स जंगली जानवरों की डेली लाइफ से जुड़ी चीजें जानने को काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक बाघिन का वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर अक्सर खूंखार जंगली जानवरों के वीडियो सामने आते हैं. जिनमें जानवरों को शिकार करने के अलावा जंगलों की बेरहम दुनिया में जीने के साथ ही अपने बच्चों को पालते देखा जाता है. जंगल की दुनिया में खूंखार जानवर भले ही बड़े से बड़े जाव का शिकार आसानी से कर सकता है. वहीं उनके बच्चे किसी भी दूसरे जीव का आसानी से शिकार बन सकते हैं.






ऐसे में खूंखार शिकारी जानवरों को भी अपने बच्चों की केयर करते देखा जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक मादा बाघिन के पीछे उसके दो शावकों को चलते देखा जा रहा है. हालांकी मां के साथ होने पर इन शावकों की तरफ कोई आंख भर उठा कर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'मां के पदचिन्हों पर चलते हुए हमें सही मंजिल मिल जाएगी.' वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख 7 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


यह भी पढ़ें-
Video: केकड़े का शिकार बाज को पड़ा भारी, एक ही वार ने ठिकाने लगाई अक्ल