Trending News: दुनियाभर में 8 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया. इस दिन हर किसी ने अपनी मां को इंप्रेस करने और उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए कई तरह के मैसेज और इवेंट प्लान किया. फिलहाल इस दौरान सोशल मीडिया पर मां को लेकर कई तरह के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिसे देख हर किसी का दिल पिघल गया है.


मदर्स डे के मौके पर एक खूंखार बाघिन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उसे अपने 4 बच्चों के साथ देखा जा रहा है. जो कि हर किसी का दिल जीतते दिखाई दे रहा है. वीडियो में बाघिन के बच्चे अपनी मां से लिपट कर खेलता और उसे परेशान करते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद भी खूंखार दिख रही बाघिन शांत बैठी अपने बच्चों की मस्ती को देख रही होती है.






वायरल हो रहे वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स मदर्स डे के दिन तेजी से शेयर करते देखे गए हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ ही जानकारी के लिए कैप्शन में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास बंगाली सफारी पार्क में बाघिन ने चार बच्चों को जन्म दिया है. फिलहाल बाघिन का नाम शीला बताया जा रहा है, जो की पूरी पार्क में अकेली बाघिन है.


वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 47 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. 14 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. फिलहाल वीडियो पर यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए इसे काफी बेमिसाल बताया है. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'उनकी मां के जैसा कोई नहीं है, एक ही समय में 4 शावकों की देखभाल करना आसान काम नहीं है.'


इसे भी पढ़ेंः
Watch: खाने की तलाश में घर के बैकयार्ड में घुसा विशालकाय भालू, तार पर लटककर मचाया उत्पात


Watch: कुत्ते ने फुल स्पीड में लगाई हैरतअंगेज छलांग, हैरान कर देगी फुर्ती