Trending News in Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन जंगली जानवरों के वीडियो वायरल होते देखे गए हैं. वाइल्ड लाइफ को पसंद करने वाले यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी पसंद के वीडियो को तेजी से शेयर करते देखे गए हैं. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शावक को उसकी मां से लिपटते और खेलते देखा गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल पिघला रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाघ और उसके बच्चे के बीच बेहद प्यारे पलों को कैद किया गया है. वायरल हो रहे वीडियो में बाघ के शावक को अपनी मां को गले लगाए देखा जा सकता है. इसके साथ ही वह अपनी मां के साथ खेलता भी दिख रहा है. जिसके बाद वीडियो में बाघिन को अपने बच्चे को दुलारते और पुचकारते देखा गया है. जिसे देख हर किसी का दिल पिघल गया है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से इसे शेयर कर रहे हैं.






वीडियो को निर्देशक, निर्माता और सिनेमेटोग्राफर सुब्बैया नल्लामुथु ने शूट किया है, जिसके बाद उन्होंने 31 दिसंबर, 2020 पर नए साल की शुरूआत से पहले शेयर किया था. जिसके बाद भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामन द्वारा मंगलवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट किया है. फिलहाल अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Trending News: किसान ने गायों को दूध देने की क्षमता बढ़ाने के लिए पहनाया करिश्माई चश्मा, हुआ मालामाल


सोशल मीडिया पर सुब्बैया नल्लामुथु के शेयर किए गए वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज तो वहीं भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामन द्वारा शेयर किए गए इसी वीडियो को 7 हजार 5 सौ से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सुधा रमन ने कैप्शन दिया 'जंगल से शुद्ध प्यार को शेयर कर रहे हैं, दुनिया प्यार से भरी है. हमें केवल सद्भाव की जरूरत है. मिस्टर सुब्बैया नल्लामुथु द्वारा भावनाओं को खूबसूरती से कैद किया गया है.'



इसे भी पढ़ेंः
Watch: शुरू होने वाली थीं शादी की रस्में, पल भर पहले ही दुल्हनिया को गोद में उठाकर ले गया 'आशिक', कैमरे में कैद हुआ वीडियो