VR Glasses: दूध देने वाले मवेशियों को पालने वाले किसानों का सपना होता है कि उनका मवेशी अच्छा चारा खाए और खूब सारा दूध दे. लेकिन कई कारणों से ऐसा नहीं हो पाता है. कई बार गाय को पर्याप्त मात्रा में चारा नहीं मिल पाता तो कई बार गाय को तनाव रहित माहौल की दरकार रहती है. ऐसे में एक किसान ने तकनीक का इस्तेमाल करके अपनी गायों की दूध देने की क्षमता को बढ़ाया है. किसान ने गायों को करिश्माई चश्मा पहनाया है. जिससे गायों को खुले मैदान और खुले में चारा चरने का एहसास होता है. नतीजन वह अच्छी मात्रा में दूध देती हैं. चलिए जानते हैं इस करिश्माई चश्मे के बारे में और यह कैसे गायों को उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद करता है?


गायों को मिलने वाला एहसास बढ़ाता है उनकी उत्पादन क्षमता
तुर्की के अक्साराय शहर के रहने वाले किसान इज्जत कोकाक ने गायों की दूध देने की क्षमता को बढ़ाने के लिए हाईटेक जुगाड़ किया है. नतीजा अच्छा निकला है. गायों को भी तकनीक का फायदा हुआ है. दरअसल, कोकाक ने गायों को वर्चुअल रिएलिटी वाले चश्में पहनाए हैं. जिससे गायों को खूंटे पर बंधे हुए भी खुली जगह का अहसास होता है. साथ ही खुली जगह में रहना और चारा चरना उनकी दूध देने की क्षमता को बढ़ा भी देता है. गायों को इससे अच्छा भी लग रहा है. गाय इन करिश्माई चश्मों को पहनकर तनाव रहित माहौल में दूध दे पा रही हैं.


यह भी पढ़ें: Watch: दुल्हन का चांद जैसा मुखड़ा देख स्टेज पर ही बेकाबू हुआ दूल्हा, यूजर्स बोले- ये होती है असली वाली फीलिंग


5 लीटर बढ़ गया दूध
इस हाईटेक जुगाड़ के बाद गायों की उत्पादन क्षमता में बढ़ा इजाफा हुआ है. कोकाक ने बताया कि वीआर चश्में से उन्हें अच्छे परिणाम मिले हैं. उनकी गाय पहले जहां 22 लीटर दूध देती थीं. वो अब बढ़कर 27 लीटर हो गया है. यानी 5 लीटर दूध एक्सट्रा मिलने लगा है. किसान ने बताया कि चश्में लगाने के बाद गायों को इमोशनल बूस्ट मिलता है. जिससे वह दूध का अच्छा उत्पादन कर पाती है. ज्यादा दूध को बेचकर किसान अब ज्यादा पैसे भी कमा पा रहा है.


यह भी पढ़ें: असली ‘PubG लवर’: गेम खेलते-खेलते प्यार के मिशन पर पहुंचे दो अजनबी, बाद में रचा ली शादी