Trending Video: लंबे सफर में यात्रा के दौरान, कई रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है. कुछ रास्ते जंगल से भी लगे होते हैं, जिन पर अक्सर जंगली जानवरों को भी विचरण करते देखा जाता है. ऐसे खतरनाक रास्तों से गुजरते समय बेहद सावधान रहने की जरूरत होती है, नहीं तो कोई भी अप्रिय घटना दस्तक दे सकती है. ऑनलाइन एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें कार के पास खड़ी एक महिला को बाघ खींचकर ले जाता है.
इंस्टाग्राम पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ को, महिला पर हमला करके, उसे अपना शिकार बनाते हुए देखा गया है. वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही एक महिला जंगल से सटे रास्ते पर कार से उतरती है, तभी अचानक वहां एक बाघ आ जाता है और उस पर हमला कर देता है. बाघ के हमले का ये वीडियो देखकर कोई भी सहम जाएगा.
वीडियो देखिए:
वीडियो देख सहम गए यूजर्स
वायरल वीडियो में आपने देखा कि जंगल के पास से गुजर रही सड़क पर दो-तीन कारें रुकी हुई हैं. वहीं आगे वाली कार से एक महिला उतरते हुए नजर आती है, लेकिन तभी जंगल से एक बाघ भागकर उसकी तरफ आता है और उस महिला पर हमला कर देता है. इसके बाद ये बाघ, महिला को घसीटते हुए जंगल की ओर ले जाता है. बाघ के हमले के तुरंत बाद कार में बैठे अन्य लोग इस महिला को बचाने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन वीडियो देखकर ऐसा लगता नहीं है कि वो उस महिला को बचा पाए होंगे. इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को देखकर हर कोई सहम गया है और उस महिला के बच जाने की दुआएं मांग रहा है.
ये भी पढ़ें: भालू और टाइगर में हुई गला काट लड़ाई, Video में देखिए कौन किस पर पड़ा भारी