Watch Video: पूरा भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सितम झेल रहा है. जनवरी के महीने में ठंड इतनी बढ़ जाती है कि रजाई से बाहर निकलना दूभर हो जाता है. अब जरा अपने दिमाग पर जोर डालिए, जब ठंड के 2-3 महीनों में ही आपकी रगों में खून जम जाता है तो भारतीय सेना के उन जवानों का क्या होता होगा जो दिन-रात, साल के बारह महीने बर्फीली पहाड़ियों के बीच ही रहते हैं. ऐसा नहीं है कि उन्हें ऐसा करने में मजा आता है, वह ये सब इसलिए करते हैं ताकि देश का नागरिक चैन से सो सके. यहां तक कि कई-कई महीनों तक उन्हें अपने घर अपने शहर का दीदार नहीं होता. सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के जवानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हम यकीन से कह सकते हैं कि इस वीडियो को देखने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे और आपके भीतर एक नया जोश भर जाएगा.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: Watch: मुंह से iPhone रिंगटोन की हूबहू आवाज निकालता है यह तोता, हैरान कर देगा तोते का अद्भुत टैलेंट

हाड़ कंपा देने वाली ठंड में नंगे बदन कसरत करते सेना के जवान वीडियो में सेना के जवान नंगे बदन (बिना शर्ट के) कड़कड़ाती ठंड में बर्फीली चोटियों के बीच कसरत करते नजर आ रहे हैं. आंखों पर चश्मा पहने सेना के जवानों का यह जोश देखते ही बनता है. जरा सी ठंड हुई नहीं कि हमारे सारे गर्म कपड़े अलमारी से बाहर आ जाते है, लेकिन सेना के इन जवानों को देश सेवा के आए न सर्दी लगती है न गर्मी. उनके अंदर सिर्फ दुश्मन को धूल चटाने और देश की रक्षा की आग धधकती रहती है. वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- बर्फीली ठण्ड भी उन वीरों का क्या बिगाड़ेगी, जिनके सीने में जोश की भट्ठी धधकती हो और रगों में गर्म लावा बहता हो.

Continues below advertisement

 

यह भी पढ़ें: Watch: मोमोज का कचूमर निकालकर तैयार किया 'मोमो आइसक्रीम रोल', वीडियो देखकर बौखलाए लोग

इनके लिए देश सेवा के आगे क्या गर्मी क्या ठंडवो कहते हैं न जब इंसान  किसी लक्ष्य को पाने की ठान लेता है तो रास्ते में भले चाहे कितनी भी बाधाएं आएं वह उनका सीना चीर के निकल जाता है. सेना के जवानों का दुश्मन को नेस्तनाबूद करने का लक्ष्य ही उन्हें हर बाधा से लड़ने में हिम्मत देता है. वीडियो देखने के बाद आपके अंदर भी कुछ कर गुजरने का जुनून पैदा हो गया होगा और यदि अब भी आपके अंदर कुछ हलचल नहीं हुई है तो समझ लीजिए कि आपका खून पानी बन चुका है।