Watch Video: इस समय लोग खाने के साथ खूब एक्पेरिमेंट कर रहे हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि ये एक्सपेरिमेंट केवल मजे लेने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए किए जा रहे हैं, क्योंकि एक्सेपिमेंट से कुछ अच्छा निकलकर नहीं आ रहा है. खैर जो भी हो सोशल मीडिया पर ये एक्सपेरिमेंटल वीडियो खूब पसंद किए जा रहे हैं. मोमोज बेचने वाले एक शख्स ने मोमोज के साथ भी एक ऐसा ही एक्सपेरिमेंट किया और मोमोज को आइसक्रीम के साथ मिलाकर बना डाला मोमो आइसक्रीम रोल. हालांकि इस बार इस वीडियो पर यूजर्स का प्यार नहीं गुस्सा फूट रहा है. मोमोज के साथ यह ज्यादती लोगों को बिल्कुल भी पंसद नहीं आ रही है.



मोमोज का कचूमर निकालकर बनाया मोमो आइसक्रीम रोल
वीडियो में आप देखेंगे कि यह शख्स सबसे पहले एक तवे पर तीन मोमोज रखता है और फिर उनके छोटो-छोटे पीस कर उनका कचूमर निकाल देता है. इसके बाद उनमें क्रीम और आइसक्रीम उन्हें तबे पर ही मसल देता है और इसके बाद उनका रोल तैयार करता है. रोल तैयार करने के बाद वह उन पर मोमोज की चटनी और मेयोनीज डालकर सर्व करता है.






यह भी पढ़ें: Watch: वैक्सीन लगवाने के लिए मोहल्ले के बच्चों को आवाज लगाती महिला का यह अंदाज देखकर हो जाओगे लोटपोट, इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो


मोमज की यह दुर्दशा बर्दाश्त नहीं कर पाए यूजर्स
बता दें कि मोमोज के साथ एक्सपेरिमेंट करने का यह वीडियो दिल्ली का है. मोमो के साथ ऐसा सुलूक लोग बर्ताश्त नहीं कर पा रहे हैं और इस वेंडर को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- दिल्ली वालो तुम ऐसे प्रयोग क्यों कर रहे है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मेरे मोमोज के साथ ऐसे मत करो यार, वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे न मोमोज नॉर्मली पसंद है. ये क्या बवासीर बना दिया है. मोमोज की यह दुर्दशा देखकर एक अन्य यूजर ने लिखा- भगवान है कहां रे तू? दो दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो पर 10,320 लाइक्स आ चुके हैं. बता दें कि इससे पहले मसाला डोसा आइसक्रीम रोल का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.


यह भी पढ़ें: Watch : शादी के लिए सज-धज कर बुलेट पर निकली दुल्हन, स्वैग ऐसा कि देखने वाले देखते ही रह गए