ज्यादातर घरों में लोग कुत्ता बिल्ली पालते हैं, इसके अलावा कई लोगों के अलग-अलग ही शौक होते हैं. अपनी पसंद के कई पेट पालते हैं. लेकिन कुछ लोगों के शौक भी बहुत ही गजब के होते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. 34 साल के एरॉन फिनिक्स को मकड़ियों से प्यार है और उन्हें ही पालते हैं. उन्होंने 120 मकड़ियों को पाल रखा है. एरॉन फिनिक्स इंग्लैंड के रहने वाले हैं. एरॉन अपनी इन पालतू मकड़ियों बहुत ख्याल रखते हैं. इन मकड़ियों के लिए अलग से बेडरूम बना रखा है.




एरॉन फिनिक्स अपना ज्यादा समय इन मकड़ियों के साथ ही बिताते हैं. इनके पूरे घर में मकड़ियों को देखा जा सकता है. इन मकड़ियों को रखने की सलाह उनके थेरिपिस्ट ने दी थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें मैंटल हेल्थ के लिए नई हॉबी डिवेलप करनी चाहिए. एरॉन फिनिक्स का कहना है कि इन मकड़ियों की वजह से डिप्रेशन की मुश्किल स्टेज तक ना पहुंचे.




थेरिपिस्ट की इस बात को मानने के बाद उन्होंने अपने अंदर काफी बदलाव देखे. एरॉन फिनिक्स पहले से ज्यादा खुश रहने लगे हैं. उनके बेडरूम स्पेस को अपनी लाइफ का 'हैप्पी स्पेस' मानते हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने मुझे नई हॉबी के बारे में बताया था इससे मैं अपने दिमाग पर फोकस कर पाउंगा. उनकी बात बिल्कुल सच हुई मैं पहले से ज्यादा खुश हूं. मैं अपना ज्यादा समय इनके साथ ही बिताता हूं और घंटों उन्हें देखता रहता हूं. एरॉन अपनी पार्टनर और अपनी दो बेटियों के साथ रहते हैं.


ये भी पढ़ें -


1000 को क्यों लिखते हैं 1K? क्या होता है K का मतलब, जानिए इसके पीछे का रहस्य


शख्स ने अपनी अद्भुत क्रिएटिविटी से सूखे पेड़ को सुंदर कलाकृति में बदला, देखें वीडियो