UP Election Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जहां एक तरफ कई नए रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी. राज्य में 18 साल में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने चुनाव लड़ा है. इसके पहले 18 साल पहले यानी 2003 में मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री रहते हुए चुनाव लड़ चुके हैं. वे मैनपुरी के गुन्नौर से चुनाव लड़े थे. राज्य के चुनावी इतिहास में आजादी के बाद आज तक कोई मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लगातार फिर से मुख्यमंत्री नहीं बना है. इससे पहले दुबारा सीएम बनने वाले कार्यकाल पूरा नहीं कर सके हैं.


ये भी रिकॉर्ड
इसके पहले 2007 में मायावती, 2012 में अखिलेश यादव और 2017 में योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. तीनों बार ये नेता विधान परिषद सदस्य बनकर सीएम बन पाए थे लेकिन इसबार सीएम योगी विधायक बनकर सीएम बनने जा रहे हैं. सीएम योगी ने 1985 यानी 37 साल बाद राज्य में अपनी पार्टी को लगातार दूसरी बार जीत दिलाने वाले सीएम बने हैं. ऐसा करने वाले वे राज्य के पांचवें मुख्यमत्री हैं.


UP Election Result: यूपी में मिली करारी हार के बाद क्या बोले अखिलेश यादव, जानिए पहला रिएक्शन


इसबार गोरखपुर सीट से सीएम योगी ने 1,03,390 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल किया है. उन्हें 1,64,290 वोट मिले हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की सुभावती शुक्‍ला ने 61,775 वोट हासिल किया. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में सभी 403 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.


Election Result 2022: यूपी चुनाव में शिवसेना के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त, नोटा से भी कम वोट मिले