Burning Wedding Dress: शादियों के लिए लोग अक्सर ही बड़े ख्वाब सजाते हैं. शादी के दिन कौन सी ड्रेस पहनी है इसका भी खूब ध्यान रखते हैं. हर धर्म के रिवाज के अनुसार शादियों में अलग-अलग तरह की वेडिंग ड्रेस पहनी जाती है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें कपल ने शादी की जो ड्रेस पहनी है. वैसी ड्रेस आपने शायद अब तक कहीं नहीं देखी होगी. यह कपल जलती हुई ड्रेस पहनकर शादी करने जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


जलती ड्रेस पहन के शादी करने गया कपल 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में बड़े ही अजीब दृश्य देखने को मिले हैं. इस वीडियो में एक कपल दिखाई दे रहा है. जो कि शादी के जोड़े में है. शादी के जोड़े की खास बात कहें या फिर अजीब बात कहें.  कपल का शादी का जोड़ा जल रहा है. दोनों ही जलती हुई शादी की ड्रेस में चलकर आते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान भी हैं और डरे हुए भी हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @lyvantuong1986 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 34000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.  






 


लोग दें रहें हैं प्रतिक्रियाएं


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाएं आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' वजह क्या थी यह करने की?' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'बहुत मूर्ख,  किस्मत के साथ खेलना अच्छी बात नहीं है, स्टंट काम करें या न करे.'  इसके अलावा कई अन्य यूजरों ने इमोजी बना करके अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. 


यह भी पढ़ें: Video: ट्रेन पर खड़े होकर स्टंट करने की कोशिश में लड़के के साथ जो हुआ डराने वाला है, वायरल हो रहा है खौफनाक वीडियो