Thief used science for theft: बदलते वक्त के साथ कई चीजें बदल रही हैं. लोग आगे बढ़ते हुए और ज्यादा बेहतर होते जा रहे हैं. ऐसे में चोर कम्युनटी कैसे पीछे रह सकती है? चोर भी वक्त के साथ-साथ खुद में बदलाव ला रहे हैं और चोरी के लिए नई-नई तकनीक अपना रहे हैं. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जो चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है, वह इस चीज का बेहतर उदाहरण है. वायरल वीडियो में चोर अपनी एक खास तकनीक से गाड़ियां चुराता है. चोर की तकनीक देखकर एक बार के लिए तो पुलिसकर्मी भी दंग रह जाते हैं. चलिए आपको भी बताते हैं मॉर्डन चोरों की यह साइंस वाली तकनीक.
चोर ने किया इलास्टिक बैंड का इस्तेमालसोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर के हाथ में हथकड़ी लगी हुई है. पुलिसकर्मी चोर की हथकड़ी खोलता है. चोर के हाथ में एक इलास्टिक बैंड नजर आता है. चोर उस इलास्टिक बैंड पर कोई सामान लगाता है और इलास्टिक बैंड को गुलेल की तरह इस्तेमाल करता है. चोर जैसे ही इलास्टिक बैंड को खींचता है और उसमें लगे सामान को गाड़ी की तरफ छोड़ता है गाड़ी का शीशा टूट जाता है. चोर इलास्टिक बैंड पर लगने वाली साइंस का इस्तेमाल करके एक सेकेंड में गाड़ी का शीशा तोड़ देता है. शीशे को झट से टूटता देख वहां खड़े लोग सहित पुलिसकर्मी भी दंग रह जाता है.
देखें वीडियो:
कमेंट सेक्शन में चोर के आइडिया को मिल रही तारीफइस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटीजनस ने कमेंट सेक्शन में अपनी राय लिखनी शुरू कर दी है. लोगों को चोर का आईडिया बेहद पसंद आया है. लोग साइंस के ऐसे इस्तेमाल को देखकर हैरान हैं. एक यूजर्स ने लिखा- 'ले साइंस, मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया गया है प्रभु'. वही लोगों का कहना है कि बोल्ट और इलास्टिक बैंड का ऐसा इस्तेमाल पहले कभी नहीं देखा.
यह भी पढ़ें: Watch: मालकिन के डॉगी पर आया तोते का दिल, क्यूट अंदाज में बोला- आई लव यू