Trending News In Hindi: आमतौर पर सोशल मीडिया पर यूजर्स सबसे ज्यादा एनिमल या फिर वाइल्ड लाइफ वीडियो को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इनमें भी पालतू डॉगी और बिल्लियों को सबसे ज्यादा प्यार सोशल मीडिया पर ही मिलता है. हाल ही में एक डॉगी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता देखा गया है. जिसमें उसकी स्मार्टनेस देख सोशल मीडिया यूजर्स उसके कायल होते जा रहे हैं.
आमतौर पर देखा गया है कि कुत्ते अक्सर घरों में शैतानियां करते रहते हैं. जिससे सारा सामान अस्त-व्यस्त हो जाता है. जिससे बचने के लिए उनके मालिक उन्हें कुछ समय के लिए लॉक में बंद करके रख देते हैं. वहीं शरारती बच्चों की तरह ही कुछ डॉगी भी शरारती ही होते हैं. जो किसी न किसी तरह से जुगाड़ लगाकर हर मुश्किल को पार कर आजाद हो ही जाते हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में भी डॉगी को कमाल का जुगाड़ लगाते देखा गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्यूट सा डॉगी लॉक में बंद होने के बाद आजाद होने के लिए अपनी जीभ का बड़ी ही सफाई से इस्तेमाल करते है. वह दो लॉक को अपनी जीभ की सटीक मूव्स से आसानी से खोल देता है, जिसका वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो गए हैं.
Watch: दुल्हन की बहन ने किया शानदार डांस, बार-बार देखेंगे ये वीडियो
वीडियो को @animalshigh नाम के इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर किया गया है. जहां खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख 12 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं तकरीबन 7 हजार यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही पेज पर डॉगी को काफी स्मार्ट डॉग बताया गया है. वहीं डॉग की स्मार्टनेस के कायल हो रहे यूजर्स उसे चालाक, स्मार्ट और इंटेलिजेंट डॉग बता रहे हैं.
Watch: बाहुबली के गाने पर इस लड़की का डांस देखकर लोग हैरान, शानदार स्टेप्स से लोगों का जीता दिल