Train Thief Viral Video: भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या लोग ट्रेवल करते हैं. आपने भी कभी न कभी ट्रेन से ट्रैवल किया होगा. कई बार ट्रेन में यात्रियों के साथ चोर भी घात लगाए बैठे होते हैं. जो मौका मिलते ही अपना हाथ साफ कर देते हैं. कोई सोने की चैन लूट लेता है. कोई जेब काट लेता है. कोई मोबाइल फोन छीनकर भागने की कोशिश में रहता है. कई बार ट्रेन जब आउटर से गुजर रही होती है. तो वहां भी झाड़ियों में चोर छिपे होते हैं.
जो पलत झपकते ही ट्रेन के गेट या खिड़कियों के पास बैठे फोन चलाने वालों का फोन छीन लेते हैं. लेकिन हर चोर इसमें कामयाब नहीं हो पाते. कई बार वह पकड़े भी जाते हैं. और जब चोर चोरी करते हुए पकड़ा जाता है. तो ऐसे में जनता उसका क्या करती है. यह सबको पता है. हाल ही में ट्रेन से ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला है. जहां एक चोर फोन चुराने की फिराक में था. लेकिन लोगों ने पकड़ के खिड़की पे लटका दिया.
चोर को चलती ट्रेन की खिड़की पर लटका दिया
दरअसल कहीं से एक ट्रेन गुजर रही थी. उस ट्रेन में एक यात्री खिड़की के पास बैठकर फोन चला रहा था. तभी एक चोर ने झपट्टा मार कर यात्री का फोन छीनने की कोशिश की फोन तो उसके हाथ में नहीं आया, लेकिन वहां मौजूद लोगों के हाथ में चोर का हाथ जरूर आ गया. लोगों ने पहले तो चोर को एक के बाद एक चांटे रसीद किए. और इतना ही नहीं लोगों ने चोर को हाथ पकड़ के उसे खिड़की पर चमगादड़ की तरह लटका दिया. कई किलोमीटर तक चोर को लोग ऐसे ही खिड़की पर लटकाए रहे. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढे़ं: सचिन को लप्पू कहने वाली भाभी का नया वीडियो सीमा हैदर ने खुद किया शेयर, बोली- इस औरत को...
लोग कर रहे हैं मजेदाक कमेंट्स
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @BimaruKumari नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 7.9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. तो वहीं बहुत से लोग चोर के मजे ले रहे हैं.
यह भी पढे़ं: पाकिस्तान के नाइट क्लब में अचानक डांस करने लगीं करीना कपूर, वीडियो देख हर कोई हैरान
एक यूजर ने कमेंट किया है "जब ट्रेन की स्पीड थी तब छोड़ देना था." एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "यह तो तमिलनाडु में रोज होता है दीदी." एक और यूज़र ने कमेंट किया है " 1 किलोमीटर में 1 किलो खून कम कर दिया होगा इसका."
यह भी पढे़ं: 1000 दिनों तक महिला को आते रहे पीरियड्स, डॉक्टर भी पता नहीं कर पाए वजह और फिर एक दिन....