Thief in Maharashtra burnt stolen bike due to cold: ठंड के बढ़ने का असर हर जगह पड़ रहा है. आम आदमी से लेकर चोर तक हर कोई ठंड से परेशान है. अपने अपने स्तर पर ठंड को भगाने का प्रबंध भी कर रहा है. ठंड से बचने के लिए चोर ने एक चौंकाने वाली घटना को अंजाम दिया है. चोर ने ठंड से बचाव के लिए जो किया उसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. महाराष्ट्र में चोर ने पहले तो बाइक चुराई, फिर ठंड लगने पर उसी बाइक में आग लगा दी और अपने हाथ सेंकने लगा. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने चोरी की बाइकों को लेकर चोरों से सवाल किए. तब एक चोर ने जवाब देते हुए बाइक में आग लगाकर हाथ सेंकने की बात कबूली है. 

10 बाइकों में से पुलिस को 9 ही मिल पाईं

महाराष्ट्र के नागपुर से चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. नागपुर पुलिस ने चोरी की फिराक में बैठ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने पर चोरों ने 10 बाइकें चोरी करने की बात बताई है. वहीं एक चोर के फरार होने की जानकारी भी दी है. पुलिस ने चोरों की मदद से 9 बाइकें तो बरामद कर लीं. लेकिन जब 10वीं बाइक के बारे में पूछा गया तो चोरों का जवाब चौंकाने वाला निकला. एक चोर ने बताया कि चोरी के बाद पुलिस से बचने के लिए जब वह खेत में छिपा हुआ था तब उसे ठंड लगी. ऐसे में उसने बाइक में ही आग लगा दी और हाथ सेंक लिए.

पुलिस का क्या कहना है?

चोरी की यह अनोखी घटना नागपुर के यशोधरा नगर थाने की है. पुलिस के मुताबिक, 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 1 आरोपी अभी भी फरार है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने इन चोरों से चोरी की कई अन्य वारदातों के खुलासे के भी संकेत दिए हैं.