Theft in Brooklyn Church: अमेरिका (America) के न्यू यॉर्क शहर (New York) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चर्च से 15 करोड़ का सोने का पवित्र बक्सा (Holy Box) चोरी हो गया है. चोरों ने इतनी सफाई से इस काम को अंजाम दिया है कि घटना के कई दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. चोरों को ढूंढने में पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे हैं.


बता दें कि ये पूरी घटना न्यूयॉर्क के ब्रुकलीन (Brooklyn) शहर की है. चर्च के अधिकारियों ने चोरी को लेकर कहा कि यह हरकत अनादर और नफरत से भरी बेशर्मी है. यह चोरी सेंट ऑगस्टीन रोमन कैथोलिक चर्च (Church) में हुई है. सबसे पहले इस चोरी के बारे में चर्च के पादरी फादर फ्रैंक टुमिनो को पता चला. अधिकारियों ने कहा कि पूजा के अलावा यह पात्र चर्च का मुख्य आकर्षण था.



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टुमिनो लोगों के कन्फेशन सुनने जा रहे थे, तभी उन्होंने नोटिस किया कि सेंट ऑगस्टीन के दरवाजे आधे खुले हैं. जब वह चर्च के अंदर गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.


'कैमरे हटा दिए गए थे'


न्यू यॉर्क सिटी पुलिस ने कहा कि किसी ने चोरी होते नहीं देखा और ना ही इसका कोई सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. चर्च के अंदर और बाहर सिक्योरिटी कैमरा लगे थे,  लेकिन चोरी के दौरान उसे भी हटा दिया गया था. पुलिस ने कहा कि पात्र एक मेटल केस के अंदर था. जिसे जबरन आरी से काटने के बाद खोला गया था.


पुलिस ने कहा है कि इस मामले में अभी तक वे लोग किसी संदिग्ध तक नहीं पहुंच पाए हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जिसे भी इस मामले में कोई भी जानकारी मिले तो वह क्राइम यूनिट से जरूर संपर्क करे.


ये भी पढे़ं- Omaha Hail Storm: भारी ओलावृष्टि से बुरी तरह प्रभावित हुआ शहर, सड़क हुई जलमग्न, देखें Video


ये भी पढे़ं- Viral Video: नदी किनारे खड़े होकर Selfie ले रहे थे दो युवक, अचानक हुआ हादसा