Man help small child in cold: देश और दुनिया में भयंकर ठंड पड़ रही है. कुछ इलाकों में तो पारा लुढ़क कर जीरो से नीचे पहुंच गया है. वहीं कुछ जगहों पर बारिश के बाद ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग भी ठंड बढ़ने की चेतावनी दे रहा है. साथ ही घर पर रहने की अपील कर रहा है. लेकिन इतनी ठंड में उन लोगों का क्या हाल हो रहा होगा जिनके पास रहने के लिए कोई घर या ठिकाना नहीं है. साथ ही उन लोगों के बच्चों को तो हाल खराब हो चुके होंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर इसी घटना से संबंधित एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छोटी बच्ची ठंड से कांपती हुई नजर आती है. जिसे देखकर वहां पर मौजूद एक शख्स खास अंदाज में उसकी मदद करता है और इंसानियत का परिचय देता है.
ठंड में भयंकर कांप रही थी छोटी बच्चीवायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची कहीं खुले मैदान जैसे इलाके में खड़ी है. आसपास ठंड इतनी है कि बच्ची भयंकर रूप से कांप रही है. वहां कुछ और लोग भी खड़े हैं. बच्ची कांपते हुए किसी को देख रही है. बच्ची को इतनी भयंकर रूप से कांपता देख वहां पर मौजूद शख्स उसकी मदद करता है. वो बच्ची को पास में ही कहीं पर बैठाता है और उसे मोजे पहनाने लगता है. मोजे पहनाकर वो उसे ठंड से थोड़ी राहत देने की कोशिश करता है. आप भी देखिए ये दिल छू लेने वाला वीडियो.
देखें वीडियो:
1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है ये वीडियोसोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. हम जो वीडियो आपके लिए लाए हैं वो वीडियो ट्विटर पर मौजूद है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 12 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. साथ ही लोग इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: पेड़ की ऊंची डाल पर नहीं, छोटे से पौधे के पत्ते पर चीड़िया ने बनाया घोंसला