Trending News In Hindi: आपने अक्सर पक्षियों को ऊंचे-ऊंचे और बड़े पेड़ों पर अपना घोंसला बनाते देखा होगा. जहां पर वो अपने अंडों को देते हैं और अपने बच्चों की देखरेख करते देखे जाते हैं. पक्षी अक्सर पेड़ों की सबसे ऊंची डाल पर अपना घोंसला बनाते देखे जाते हैं. वह ऐसा दूसरे जंगली जानवरों से अपने अंड़ों को बचाने के लिए करते हैं. वहीं कुछ पक्षी ऐसे भी होते हैं जो जमीन पर मुलायम से पौधे पर अपने घोंसले बनाते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक छोटी और क्यूट सी चिड़िया को जमीन से एक या दो फीट की ही ऊंचाई पर मुलायम से पौधे पर अपना परिवार बसाते देखा गया है. इस पक्षी ने अपना घोंसला बनाने के लिए एक पौधे की दो बड़ी पत्तियों को आपस में सिल दिया है. जिसके बीच उसने अपना घोंसला बनाया है.
वायरल हो रहे वीडियो में चीड़िया को अपने घोंसले से निकलते देखा जा सकता है. जिसमें वह अपने 3 बच्चों के साथ दिख रही है. जिसमें वह बच्चे उसे आवाज देते दिखाई दे रहे हैं. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स की सहानुभूती भी बटोर रहा है. वीडियो को 82 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
Watch: पूंछ हिला कर ये सांप अपने शिकार को दे रहा मौत की दावत, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
फिलहाल वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है, इसे खबर लिखे जाने तक फेसबुक पर 2 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे शेयर किया है. वहीं 7 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. एक यूजर ने इस पर कमेंट कर कहा है कि इंसानों ने लगातार विकास के क्रम में जंगलों की अंधाधुन कटाई की है, जिसके कारण जंगलों में रहने वाले जीवों को इस तरह अब खतरे के बीच अपना घोंसला बनाना पड़ रहा है.
Watch: घर में घुसे भालू पर रौब दिखाना पड़ा भारी, गुस्सा देख कांप गई डॉगी और मालकिन