अक्सर फैशन की दुनिया में ऐसे प्रॉडक्ट्स आते रहते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं. यहां कभी भी कोई भी फैशन स्टाइल ट्रेंड में आ जाता है. इस लिस्ट में शामिल लग्जरी फैशन ब्रांड GUCCI  तो लगातार अजब तरह के फैशन स्टाइल ला रहा है. रिप्पड स्टॉकिंग्स, ग्रास स्टेंड जींस जैसे अजीब और महंगे डिजाइन लॉन्च करने के बाद GUCCI ने एक बेहद डिफरेंट स्टाइल का आईवियर लॉन्च किया है. इसे इनवर्टेड कैट आई सनग्लास कहा जा रहा है.


सोशल मीडिया पर उड़ाया जा रहा मजाक


GUCCI द्वारा लॉन्च किए गए उल्टे चश्मे को देखकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर मिम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं. कुछ यूजर्स इस पर अपने कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.  बता दें कि  इस चश्मे का डिजाईन तो अजीब है ही, वहीं इसकी कीमत सुनकर भी लोग शॉक्ड हैं.  मार्केट में GUCCI इनवर्टेड सनग्लास की कीमत 56 हजार रुपए बताई जा रही है.


स्क्रीनशॉट पोस्ट किए जाने के बाद लोगों ने दिए रिएक्शन


GUCCI के चश्मे को लेकर रिएक्शन तब आने शुरू हुए जब ट्विटर पर कुछ लोगों ने फैशन ब्रांड की साइट से इसके स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट किए. अमेरिकी-ईरानी उपन्यासकार पोरोकिस्टा खाकपुर ने भी स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए पूछा कि, " GUCCI हम ऐसा क्यों कर रहे हैं." अपने ट्वीट में उसने लिखा कि, उसे लगता है कि यह एक कठिन वर्ष है. खकपुर ने अपने ट्वीट में आगे बताया कि इस उत्पाद की कीमत $ 755 (भारतीय मुद्रा में लगभग 56,000 रुपये) है.





वहीं ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय ऑप्टिकल रिटेल चेन Specsavers  ने भी ट्विटर पर अपना रिएक्शन शेयर किया.  उन्होंने GUCCI को टैग करते हुए लिखा "हमें बात करने की जरूरत है." दोनों ही पोस्ट को लोगों के लाखों कमेंट्स मिले., लोग हर तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ ने इस दौरान दूसे अजीबो-गरीब फैशन प्रॉडक्ट्स का भी जिक्र किया.





GUCCI  की वेबसाइट पर प्रॉडक्ट्स की डिटेल मौजूद


GUCCI  की वेबसाइट पर प्रॉडक्ट्स को लेकर दी गई डिटेल के मुताबिक, "यह एक 50s और 60 के दशक से प्रेरित कैट आई फ्रेम पर बेस्ड है, ये धूप का चश्मा एक उल्टे डिजाइन के साथ प्रस्तुत किया जाता है जिसने एक 'उल्टा' प्रभाव बनाया है." आप क्या सोचते हो? क्या आप उन्हें आज़माना चाहेंगे?


ये भी पढ़ें


Farmers Protest: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जान लें


सोमवार को अनशन पर 'अन्नदाता', आंदोलन तेज़ करने की किसानों की कवायद, केजरीवाल भी रहेंगे भूख हड़ताल पर