Python Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. इस वीडियो में एक लड़का विशाल अजगर को ऐसे धो रहा है, जैसे वह कपड़े धो रहा हो और ऐसा करते हुए उसे जरा भी डर नहीं लग रहा है. वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है और साथ ही लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिरकार इस बेचारे अजगर का किससे पाला पड़ गया है.

Continues below advertisement

पीठ पर सर्फ डाल रगड़ा कपड़ा

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि लड़का अजगर को धोने में लगा है. व्यक्ति अजगर पर अच्छे से सर्फ लगाता है और उसे मलमल कर धोता है. वीडियो में देख सकते हैं कि अजगर कितना विशाल नजर आ रहा है, जिस तरह लड़का अजगर को धो रहा हो उसे देखकर ऐसा लगता है कि वह अपने किसी पालतू जानवर को नहला रहा हो.

Continues below advertisement

उसे थोड़ा भी डर नहीं लग रहा है. अजगर बिल्कुल लड़के के करीब नजर आ रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी लड़का उसे नहलाने में लगा पड़ा है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के तमाम कमेंट्स सामने आ रहे हैं.

अजगर को दूल्हे की तरह तैयार कर रहा है- यूजर्स

कई यूजर्स तो इसे देखकर बहुत ही हैरान रह गए. एक यूजर्स ने लिखा कि सच में गजब इतने बड़े अजगर को ऐसे धो रहा है जैसे रोज का काम हो. हम तो सपने में भी इतना बड़ा अजगर देखकर डर जाए. वहीं कुछ ने कहा कि इतने बड़े अजगर को ऐसे धो रहा है, जैसे वह उसका बेटा है. वहीं कुछ ने कहा कि बड़े ही खतरनाक लोग है. कुछ ने तो मजाक में कहा कि दूल्हा सजधज कर तैयार हो रहा है. इस तरह के मजेदार कमेंट्स सामने आ रहे हैं.