दिल्ली की सड़कों पर अक्सर ट्रैफिक जाम, भिड़ंत और रोड रेज की खबरें सामने आती रहती हैं लेकिन इस बार मामला कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया. जी हां. राजधानी के निर्माण विहार इलाके में बने महिंद्रा शोरूम से एक महिला ने नई-नवेली थार खरीदी और उसी शोरूम के अंदर पूजा पाठ कराया. परंपरा और आस्था के चलते महिला ने गाड़ी के पहिए के नीचे नींबू रखने की रस्म भी निभाई. लेकिन जिस पल गाड़ी को स्टार्ट कर महिला ने एक्सीलेटर दबाया, उसी पल खेल बिगड़ गया.

शोरूम से 15 फीट नीचे आ गिरी थार!

वीडियो में साफ दिख रहा है कि थार सड़क पर उल्टी पड़ी है. बताया जा रहा है कि महिला ने थार को धीरे-धीरे आगे बढ़ने की बजाय थार रॉकेट की तरह दनदनाती हुई आगे बढ़ी और सीधा शोरूम की पहली मंजिल की दीवार तोड़ते हुए 15 फीट नीचे जा गिरी. नजारा ऐसा था कि वहां मौजूद लोग चीख पड़े. हर कोई समझ ही नहीं पाया कि कुछ सेकंड पहले तक पूजा-पाठ के बीच गाड़ी के पहिए के नीचे नींबू रखने की परंपरा निभ रही थी और अगले ही पल पूरा शोरूम हादसे के मंजर में बदल गया.

सड़क पर लगा लोगों का जमावड़ा

शोरूम के कर्मचारी हों या फिर वहां मौजूद अन्य ग्राहक. सभी ने सांस रोककर ये नजारा देखा. महज चंद सेकंड में सब कुछ बदल गया. नई-नवेली थार की चमक-दमक मिट्टी में मिल गई. शीशे टूटकर बिखर गए. गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. शोरूम के बाहर अचानक भीड़ जमा हो गई. लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे और कुछ मदद के लिए गाड़ी की ओर दौड़े. अच्छी बात ये रही कि महिला की जान को कोई बड़ा खतरा नहीं हुआ. हालांकि चोट जरूर आई लेकिन हादसा और भी भयावह हो सकता था.

यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसलिए कहते हैं कि महिलाओं से ऐसे काम नहीं कराने चाहिए. अब भुगतो. एक और यूजर ने लिखा...धन्य है ये महिला, पति हो सकता है घर जाकर कूट दे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बड़े खतरनाक लोग हैं, अब पहली मंजिल पर भी गाड़ियां सुरक्षित नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: लड़की ने पानी में लगाई आग! गुलाबी साड़ी पहन हसीना ने दूध सी कमर से लगाए झन्नाटेदार ठुमके- वीडियो देख होश खो बैठेंगे आप