Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं. जिसमें हैरतअंगेज अंदाज में हादसे होते नजर आते हैं. इन दिनों सामने आने वाले इन हादसों के वीडियो यूजर्स को भविष्य में इस तरह की घटना से बचने के लिए प्रेरित करते देखे जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसे देख यूजर्स के तोते उड़ गए हैं.
वायरल हो रही वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है. इसमें एक थार को चार पहियों पर नाचते देखा जा रहा है. हादसा इतना भयानक है कि इसकी चपेट में आने से किसी की भी मौत या फिर गंभीर रूप से घायल हो सकता था. फिलहाल देर रात का समय होने के कारण सड़क पूरी तरह खाली थी. जिसके कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया है.
बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार यह हादसा राजस्थान के जोधपुर की घटना बताई जा रही है. वहीं यह हादसा मंगलवार देर रात का बताया गया है. हादसे में थार के 4 टायर फट गए और गोल नाचने के कारण आगे के दो निकल भी गए. फिलहाल वीडियो देख पता चल रहा है कि वाहन की तेज रफ्तार को संभाल नहीं पाने के कारण ड्राइवर ने अपना बैलेंस खो दिया और हादसा हो गया.
वीडियो देख यूजर्स हुए सतर्क
मिल रही जानकारी के अनुसार थार सवार 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के रोंगटे खड़े कर रहा है. अक्सर तेज रफ्तार होने के कारण ही हम वाहन को अनियंत्रित और फिर हादसे का शिकार होते देखते हैं. ऐसे में सामने आने वाले हादसों के वीडियो यूजर्स को सचेत और सतर्क रहने की चेतावनी देते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: बिल्ली को बड़े प्यार से गले लगा रहा है बंदर