Thailand Trip Viral Video: सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर्स की कमी नहीं है, आजकल लोग कई ऐसे वीडियो बना रहे हैं जो खूब वायरल होते हैं और लोग उनसे जमकर मजे भी लेते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है, ये वीडियो एक कंटेंट क्रिएटर ने पोस्ट किया है. वीडियो काफी मजेदार है और इसमें एक महिला पति के थाईलैंड जाने के लिए उसकी पैकिंग कर रही है, वीडियो में महिला को पति पर पूरा ट्रस्ट है और वो बता रही है कि पति ने उसे बताया है कि वहां उसके बहुत सारे अपॉइंटमेंट हैं. यूजर्स इस वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि आखिर कौन से मार्केट में ऐसी वाइफ मिलती है... 

Continues below advertisement

भैया जा रहे थाईलैंड, भाभी कर रही पैकिंगवीडियो में महिला कपड़े पैक करते हुए दिख रही है, तभी पास बैठी लड़की पूछती है कि भाभी आप कहीं जा रही हैं जो कपड़ों की पैकिंग चल रही है. इस पर भाभी बोलती है कि हम नहीं जा रहे हैं आपके भैया जा रहे हैं, थाईलैंड... इस पर लड़की बोलती है कि आपको भी जाना चाहिए था, आप क्यों नहीं जा रही हैं. इस पर भाभी जवाब देती हैं- "आपके भैया कह रहे है कि रेस्टोरेंट कोई जाता है तो क्या अपने घर का डब्बा लेकर जाता है? मैंने मतलब पूछा तो उन्होंने कहा कि वहां पर मेरे बहुत सारे अपॉइंटमेंट हैं. बहुत मेहनत का काम है, तुम बोर हो जाओगी. मुझे टेंशन लगा रहेगा कि तुम हो, ऐसे में मैं अपना काम परफेक्शन से कर ही नहीं पाऊंगा."

पति पर सौ फीसदी ट्रस्टभाभी की इस बात पर जब लड़की कहती है कि आप इतना ट्रस्ट करती हैं भैया पर... तो भाभी को गुस्सा आ जाता है और कहती है कि ये बिल्कुल ऐसे नहीं हैं, आप फालतू में मेरे दिमाग में शक मत डालिए. पिछली बार भी थाईलैंड गए थे तो तीन दिन में लौट आए थे. जितने दिन का बोलकर जाते हैं, उतने दिन में आ जाते हैं.

Continues below advertisement

इस वीडियो को हजारों लोग अब तक देख चुके हैं. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. यूजर कह रहे हैं कि ये ट्रस्ट का अलग ही लेवल है. एक यूजर ने पूछ लिया कि आखिर कौन से मार्केट में ऐसी बीवी मिलती है...

ये भी पढ़ें - राफ्टिंग में शख्स की निकल गई चीखें, मम्मी-मम्मी चिलाने का वीडियो जमकर वायरल