पाकिस्तान के हालात इस वक्त इतने भयावह हैं कि मानो गली-मोहल्ले नदियों में तब्दील हो गए हों और पानी हर तरफ आफरातफरी मचाए हुए बह रहा हो. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग अपने घरों से भागते हुए नजर आ रहे हैं, सड़कें पूरी तरह जलमग्न हैं और कई इलाकों में बाढ़ ने मानो इंसानों और जानवरों दोनों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. आपको बता दें कि पाकिस्तान में मानसून की बारिशों ने एक बार फिर तबाही मचाई है. जी हां, पाकिस्तान में हाल ही में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. खबरों के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम 344 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग लापता हैं. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, विशेषकर बुनेर जिला, सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. यहां की नदियों ने उफान मारा, जिससे गांवों में बाढ़ आ गई और कई घर बह गए. राहत कार्यों में बाधाएं आ रही हैं क्योंकि सड़कें और पुल बह गए हैं, जिससे बचाव दलों को पहुंचने में कठिनाई हो रही है.

पाकिस्तान में बाढ़ से जलमग्न हुए गली मोहल्ले

वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी की तेज धारें घरों के दरवाजे तोड़ रही हैं, गाड़ियों को बहा ले जा रही हैं और लोग डर और दहशत के बीच अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. बच्चों और बुजुर्गों को लेकर लोग नाव या किसी सुरक्षित जगह की ओर भागते नजर आ रहे हैं, जबकि कई इलाकों में पुल और सड़कें भी पानी में समा चुकी हैं. अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल वीडियो में ऐसा झलकाता है कि देखने वाला भी डर के मारे कांप उठे. एक और वीडियो में तो एक बुजुर्ग को कुरआन की आयतें पढ़ते हुए बाढ़ के पानी से पनाह मांगते देखा गया है. लोगों ने दावा किया कि इस शख्स ने कुरआन की आयतें पढ़कर पानी को आगे बढ़ने से रोक लिया.

राहत कार्यों में जुटी पाक सेना, वीडियो ने लोगों को हिलाया

सोशल मीडिया पर बाढ़ से जुड़ी कई वीडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें बाढ़ के पानी में डूबे घर, बहते पुल और बचाव कार्यों की तस्वीरें शामिल हैं. इन वीडियो ने पाकिस्तान की स्थिति को वैश्विक स्तर पर उजागर किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने राहत कार्यों के लिए सेना और अन्य एजेंसियों को सक्रिय किया है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी मदद की अपील की गई है. राहत कार्यों के लिए पाकिस्तान सेना और अन्य एजेंसियां सक्रिय हैं, लेकिन लगातार हो रही मूसलधार बारिश और बाढ़ के कारण स्थिति और गंभीर होती जा रही है. अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: Video: बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस ने गाड़ी को मारी टक्कर, सामने आया वीडियो

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए वैसे ही यूजर्स ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा...पाकिस्तान पर लगता है मोदी जी ने पानी छोड़ दिया है. एक और यूजर ने लिखा...भारत ने पानी बंद कर दिया तो क्या हुआ, ऊपर वाले ने इतना पानी छोड़ा कि लोग ही बह गए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अरे मोदी जी पानी बंद करना था, आपने तो छोड़ दिया. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें: Video: बस पर चढ़ तेंदुए ने टूरिस्ट को मारा थप्पड़, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी, क्यूट वीडियो वायरल