सोशल मीडिया की दुनिया में आजकल हर कोई यूट्यूबर है, हर स्कूटर एक रेसिंग बाइक है और हर गली ऑफ रोड ट्रैक. लेकिन जब टेक्नोलॉजी, बचपना और स्कूटर का तालमेल बिगड़ जाए तो वीडियो नहीं, कॉमेडी शो बन जाता है. इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो बच्चे एक्टिवा स्कूटर पर बैठे हुए अपने यूट्यूब चैनल के लिए ‘ऑफ रोडिंग टेस्ट’ की घोषणा करते हैं. बस फिर क्या जैसे ही कैमरा चालू होता है और बच्चा गर्व से बोलता है “वेलकम टू माय चैनल...”, स्कूटर गियर में नहीं, किस्मत में चला जाता है और दोनों बच्चे जमीन से ऐसे टकराते हैं जैसे स्टंट फिल्म की शूटिंग चल रही हो.
ऑफ रोडिंग करने निकले थे, खेल हो गया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटर पर दो नाबालिग बच्चे बैठे हैं. एक बच्चा कैमरे की ओर देखकर बड़े आत्मविश्वास से बोलता है, “वेलकम टू माय चैनल, आज हम करने वाले हैं एक्टिवा का ऑफ रोडिंग टेस्ट.” उसके पीछे उसका दोस्त बैठा हुआ है इतना बोलना होता है और स्कूटर का एक्सीलेटर जोर से खिंच जाता है जिसके बाद स्कूटर एक झटका खाता है, फिसलता है और अगले ही सेकंड दोनों बच्चे स्कूटर समेत धड़ाम से जमीन पर गिरते हैं. गिरते ही पूरा बदन, कपड़े और चेहरा धूल से भर जाते हैं. वीडियो को जिसने भी देखा उसकी हंसी नहीं रुकी. वीडियो में कोई गंभीर चोट नहीं दिख रही, लेकिन बच्चे जिस मासूमियत से गिरते हैं, वो सीन किसी कॉमिक टाइमिंग से कम नहीं लगता.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिख रहे हैं एक ने लिखा...“ये है रियल यूट्यूबर लाइफ”, “बिना हेलमेट, बिना तजुर्बा और सीधे ऑफ रोडिंग”, “ये ऑफ रोडिंग नहीं, ऑफ कैमरा हो गया भाई.” वीडियो बच्चों की बेफिक्री और इंटरनेट पर छा जाने की बेताबी का नमूना बन गया है. लोग साथ ही यह भी कह रहे हैं कि बच्चों को इस तरह स्कूटर चलाने देना और वीडियो बनवाना खतरनाक हो सकता है. कुछ यूजर्स ने पैरेंट्स से अपील की है कि बच्चों की सोशल मीडिया वाली एक्टिंग से पहले हेलमेट और होश की क्लास जरूर लगवा दें. वीडियो को meme_wa1a नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल