South Africa vs India: भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए जोहान्सबर्ग पहुंच गई है. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने एक वीडियो को ट्वीट कर दी है. इस वीडियो में बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट फैंस को अपनी टीम के बारे में एक अपडेट दिया है. इस वीडियो में भारतीय टीम काफी मस्ती करती नजर आ रही है.
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर मुंबई से जोहान्सबर्ग तक की उनकी यात्रा का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में विराट कोहली को तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को चिढ़ाते हुए देखा जा सकता है. जिसमें विराट कहते हुए दिख रहे हैं कि इशांत दुनिया में कहीं भी घूमने के लिए तैयार हैं, जब तक उनके पास जरूरी सूटकेस है. इस पर इशांत बड़े ही प्यार से कहते हैं कि वह उन्हें सुबह सुबह ना छेड़ें.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को तकरीबन 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जिस पर भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस तेजी से अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में कोहली और ईशांत के अलावा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी श्रेयस अय्यर के साथ मस्ती करते देखा गया है.
इसे भी पढ़ेंःWatch: पांडा का मजेदार वीडियो आया सामने, चिड़ियाघर से भाग निकला, फिर....
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू करेगी. इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर रखा गया है. उनके स्थान पर गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को मौका मिला है. फिलहाल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बॉक्सिंग डे से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. जिसके बाद जोहान्सबर्ग में दूसरा और केपटाउन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ेंःStray Dogs: आवारा कुत्ते को खाना खिलाने पर मुंबई की एक महिला पर लगा 8 लाख का जुर्माना, जानें क्यों?