Panda Funny Video, Viral Video: पांडा का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पांडा ऊंची दीवार को फांद कर अपने बाड़े से निकल रहा है उस वक्त का ये वीडियो है. दरअसल, ये वीडियो चीन के बीजिंग चिड़ियाघर से सामने आया है. जहां एक बड़ा सा पांडा अपने बाड़े से भाग निकला. मेट्रो न्यूज के मुताबिक, छह साल के मेंग लैन नाम के पांडा ने बुधवार को अपने बाड़े की दीवार को फांद कर चिड़ियाघर में आने वाले विजिटर्स को गौर से देख रहा था.  


इस दौरान चिड़ियाघर घूमने आए विजिटर्स भी पांडा की इस हरकत को देखने लगे. हालांकि, वहां मौजूद स्टाफ ने उत्सुक हो रही भीड़ को पांडा से दूरी बनाने रखने के लिए कहा, क्योंकि पांडा ने बाड़े से चारों ओर छह फुट की ऊंची धातु से बनी दीवार पर चढ़ गया था, जिससे कोई हादसा भी हो सकता था. पांडा की इस शरारत को देखने के लिए उसके आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. पांडा के दीवार फांदने के इस वीडियो को चिड़ियाघर के एक विजिटर्स ने रिकॉर्ड कर लिया था और बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 


यहां देखें वीडियो 



बीजिंग चिड़ियाघर ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक पोस्ट में कहा कि मेंग लैन कभी भी जनता के संपर्क में नहीं आया था और कभी भी चिड़ियाघर के उस क्षेत्र में नहीं था जहां विजिटर्स आते हैं. एक जूकीपर (Zoo keeper) ने पांडा को फुसलाकर उसे वापस अपने बाड़े में लाया. जूकीपर ने उसे भोजन की पेशकश की थी, जिसके बाद वो अपने बाड़े में चला गया और बाद में उसे खुशी-खुशी अपने बाड़े खेलते हुए देखा गया. बीजिंग चिड़ियाघर ने कहा कि पांडा ने भोजन को सूंघने के बाद अपने बाड़े में आकर आराम करने लगा.


पांडा का शरारती व्यवहार


बीजिंग चिड़ियाघर ने बताया कि मेंग लैन का शरारती व्यवहार का इतिहास रहा है. अब उसे रोकने के लिए उसके बाड़े में बदलाव किया जाएगा. मेंग लैन का जन्म 2015 में जाइंट पांडा ब्रीडिंग के चेंगदू रिसर्च बेस (Chengdu Research Base of Giant Panda Breeding) में हुआ था और दो साल बाद बीजिंग चिड़ियाघर में लाया गया.


ये भी पढ़ें- 


Watch: अब अंतरिक्ष में भी होने लगी Food Delivery, इस ऐप के जरिए Space में पहुंचाया गया खाना!


Watch: वाह बेटे मौज कर दी! शख्स ने कार से किया ऐसा खतरनाक स्टंट, Video देखने वाले बोले- तुम तो बड़े हैवी ड्राइवर निकले...