Teacher Viral Video: टीचर यानी गुरु जिसको माता-पिता से बढ़कर दर्जा दिया गया. एक स्टूडेंट के जीवन को बनाने का उसे संवारने का काम शिक्षकों के हाथों में होता है. लेकिन कभी कभार आपको ऐसे शिक्षक भी दिखाई दे जाते हैं. जिनके चलते बाकी शिक्षकों पर भी दाग लग जाते हैं.  ऐसे शिक्षक न सिर्फ स्टूडेंट के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक खतरा होते है. जहां शिक्षक छात्रों को सही और गलत की शिक्षा देता है. वहीं ऐसे शिक्षक अपने गलत काम को सही साबित करने में लगे होते हैं. ऐसा एक वीडियो इन दिनों छत्तीसगढ़ से वायरल हो रहा है. जहां एक शिक्षक स्कूल में बैठकर शराब पी रहा है. 


स्कूल में बैठकर टीचर ने पी शराब 


शिक्षकों का काम होता है स्कूल में जाकर छात्रों को शिक्षा देना. उनका भविष्य बनाने के लिए  उन्हें अच्छे से पढ़ाना. लेकिन क्या जब शिक्षक ही होश में ना रहे. जब उसे ही सही और गलत की खुद जानकारी ना हो. तो वह छात्रों को क्या ही शिक्षा देगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शिक्षक स्कूल में बैठा हुआ शराब पीता दिख रहा है. वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का बताया जा रहा है. जहां अपनी ऑफिस की टेबल पर बैठकर एक शिक्षक पैग बना रहा है साथ में चकना भी लेकर आया है.  जब शिक्षक से वीडियो बना रहा शख्स सवाल पूछता है कि 'आप स्कूल में शराब पी रहे हैं.'. तो शिक्षक कहता है 'आज मैं टेंशन में हूं इसलिए पी रहा हूं वैसे मैं घर में पीता हूं.' वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  






 


लोग ले रहे हैं मजे


वायरल हो रहा है इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @govindprataps12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 4 हजार के करीब लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों को प्रतिक्रिया भी आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'ऐसे शिक्षकों के लिए विद्यालय से बाहर एक अलग से एक कमरा होना चाहिए ताकि बिना शोर-शराबे के शांति से सोमरस का आनंद ले सकें.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'बहुत थकान महसूस कर रहे होंगे.' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'ये पैग नहीं, नौकरी और इज्जत गटक गया अपनी.'


यह भी पढ़ें: Video: बेटी को दुल्हन के रूप में देख भावुक हुए पिता, दिया दिल छू लेने वाला रिएक्शन, देखें वीडियो