क्या आपने कभी सोचा है कि आप जो बोलें, वो खुद-ब-खुद हाथ से लिखा हुआ कागज पर उतर जाए? ऐसा अब मुमकिन हो गया है. केरल के कुछ इंजीनियरिंग छात्रों ने एक ऐसी मशीन बनाई है जो आपकी आवाज को सुनती है और उसे हाथ से लिखे नोट्स में बदल देती है. ये कमाल की मशीन खासकर उन लोगों के लिए मददगार होगी जो खुद लिख नहीं सकते. सोशल मीडिया पर इस आविष्कार की खूब चर्चा हो रही है. इस मशीन का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद इस तकनीक के जमामे में भले ही आप हैरान ना हों लेकिन इनकी कलाकारी को सलाम जरूर करेंगे.

केरल के छात्रों ने बनाया एआई मशीन मॉडल

केरल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक छात्र अजय एच और उसकी टीम ने एक अनोखी मशीन बनाई है. इस मशीन का नाम है टॉक टू राइट (Talk To Write). नाम से ही साफ है कि इसमें आपको बस बोलना है और मशीन आपके बोले हुए शब्दों को कागज पर लिख देती है. इसे हाल ही में एंटे केरलम एक्सपो 2025 नाम के एक बड़े सरकारी कार्यक्रम में दिखाया गया. अजय ने बताया कि यह मशीन बोलने वाले शब्दों को ठीक वैसे ही लिख देती है जैसे हम हाथ से लिखते हैं. मशीन के साथ एक माइक्रोफोन लगा होता है जिसमें आप बोलते हैं... जैसे आपने कहा “इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट”, तो मशीन इसे धीरे-धीरे अपने पेन से A4 पेपर पर लिख देती है. वो भी एकदम साफ-सुथरे अक्षरों में, लाइन दर लाइन.

बोलने भर से कागज पर उतार देगी कमांड

इस मशीन को बनाने में रास्पबेरी पाई, आर्डिनो (GRBL) और पायथन नाम की तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. ये सब तकनीकें आमतौर पर कंप्यूटर, रोबोट और प्रोग्रामिंग में काम आती हैं. लेकिन अजय और उसकी टीम ने इनका इस्तेमाल एक डिजिटल स्क्राइब (यानी ऐसा सहायक जो आपकी जगह लिख सके) बनाने में किया है. इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो शारीरिक रूप से कमजोर हैं, हाथ से नहीं लिख सकते या बोलकर काम करवाना चाहते हैं. ये तकनीक स्कूल, ऑफिस, या घर कहीं भी उपयोगी साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल

यूजर्स कर रहे तारीफ

वीडियो को Ajay HAjay H नाम के लिंक्डइन अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बहुत अच्छा काम किया है, आगे बढ़ते रहो. एक और यूजर ने लिखा...क्या काम किया है, मजा आ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अमेरिका क्या कहता था? आज हम अमेरिका को कहेंगे.

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो