Trending Video: दो लोगों को कोई नहीं रोक सकता. एक वो शख्स जो गुस्से में कार चला रहा हो और एक वो शख्स जिसने जीवन में कभी कार ना देखी हो और वो पहली बार कार में बैठ जाए. ये दो लोग ना तो अपनी जान की परवाह करते हैं और ना ही सामने वाले की जान की इन्हें कोई कीमत समझ आती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कार ड्राइवर को होशियारी दिखाना उस वक्त महंगा पड़ गया जब रेलवे ट्रैक पर उसकी कार फंस गई और उसकी जान जाते जाते बची. वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इंटरनेट पर वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
ट्रेन एक्सीडेंट का शिकार हुई एसयूवी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये खौफनाक वीडियो अमेरिका के उटाह स्टेट के लेटन शहर का बताया जा रहा है. लापरवाही से कार चला रहे इस शख्स को इसकी लापरवाही के अलावा पीछे आ रही कार ने भी मुसीबत में डाल दिया. जब SUV रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची तो पीछे से एक कार ने उसे टक्कर मार दी जिसके बाद कार रेलवे फाटक तोड़कर ट्रैक पर पहुंच गई. उसी दौरान बगैर देरी किए ट्रेन भी उस शख्स का काल बनकर वहां पहुंच गई. फिर वही हुआ जिसका डर था. तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने जैसे ही एसयूवी को टक्कर मारी, एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए और उसकी हालत किसी कुचले गए कागज जैसी हो गई.
मौत आने से तीन सेकंड पहले बचा कार ड्राइवर
ट्रैक पर फंसी एसयूवी कार के ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए पुरजोर कोशिश की और वो ट्रेन आने से महज तीन सेकंड पहले कार का दरवाजा खोल भागने में कामयाब रहा. सोशल मीडिया पर वीडियो जब वायरल हुआ तो लोगों के बीच हड़कंप मच गया. ड्राइवर की लापरवाही और पीछे वाली कार की जल्दबाजी से कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी. वो तो ड्राइवर का नसीब अच्छा था कि वह वक्त रहते कार से कूद गया.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
हैरान रह गए यूजर्स
वीडियो को @CollinRugg नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या किस्मत है भाई की, मौत के मुंह से निकल आया. एक और यूजर ने लिखा....लापरवाही का नतीजा कई बार जान से हाथ धोना भी हो सकता है, रेलवे क्रॉसिंग के मामले में जल्दबाजी न करें. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जान बची तो लाखों पाए. जान है तो जहान है.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप